शिक्षक की हैवानियत! 2 का पहाड़ा याद नहीं करने पर ड्रिल मशीन से हाथ में किया छेद, पास खड़े छात्र ने निकाला प्लग तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2022 08:51 AM2022-11-27T08:51:51+5:302022-11-27T09:04:19+5:30

पीड़ित छात्र विवान ने कहा, अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं सुना पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी।

Teacher brutality in Kanpur Drill machine made a hole in hand for not remembering table | शिक्षक की हैवानियत! 2 का पहाड़ा याद नहीं करने पर ड्रिल मशीन से हाथ में किया छेद, पास खड़े छात्र ने निकाला प्लग तो...

शिक्षक की हैवानियत! 2 का पहाड़ा याद नहीं करने पर ड्रिल मशीन से हाथ में किया छेद, पास खड़े छात्र ने निकाला प्लग तो...

Highlightsकक्षा पांच के छात्र द्वारा 2 का पहाड़ा न सुना पाने के बाद अनुदेशक ने हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी।मामला कानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर का है।

कानपुरः यहां एक शिक्षक द्वारा छात्र के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो का पहाड़ा न सुनाने पर अनुदेशक ने छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। जिसके बाद प्री वोकेशनल कोर्स कराने वाली संस्था आईबीटी ने अनुदेशक को पद से निष्कासित कर दिया है। वहीं बीएसए ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो का पहाड़ा न सुनाने पर कक्षा पांच के छात्र विबान के हाथ पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर में एक निजी संस्था के अनुदेशक ने ड्रिल मशीन चलाकर जख्मी कर दिया। सूचना के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जाकर हंगामा किया। 

पीड़ित छात्र विवान ने कहा, अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं सुना पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी। विवान ने बताया कि अनुदेशक ने जैसे ही ड्रिल मशीन चलाया वहां पास खड़े छात्र कृष्णा ने मशीन का प्लग हटा दिया। ड्रिल मशीन चलने से छात्र के बाएं हाथ में चोट के निशान हैं।

 मामले पर निष्कासित किए गए अनुदेशक अनुज पांडे का कहना है कि पुस्तकालय के लिए बुक पॉइंट बनाने का काम चल रहा था, छात्र को ड्रिल मशीन गलती से छू गई। इस संबंध में हमने खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Web Title: Teacher brutality in Kanpur Drill machine made a hole in hand for not remembering table

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे