तसलीमा नसरीन का दिल्ली के अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप, कहा- बिना इजाजत किया हिप रिप्लेसमेंट

By विनीत कुमार | Published: February 2, 2023 05:39 PM2023-02-02T17:39:45+5:302023-02-02T17:44:56+5:30

तसलीमा नसरीन ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के अपोलो अस्पताल ने बिना इजाजत लिए उनका हिप रिप्लेसपेंट कर दिया। हालांकि, अस्पताल ने आरोपों को खारिज किया है।

Taslima Nasreen accused Delhi hospital of wrong treatment, says Hip replacement done without permission | तसलीमा नसरीन का दिल्ली के अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप, कहा- बिना इजाजत किया हिप रिप्लेसमेंट

तसलीमा नसरीन ने दिल्ली के अस्पताल पर लगाया गलत इलाज का आरोप (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने दिल्ली के एक अस्पताल पर 'जबरन कूल्हे की सर्जरी' (हिप सर्जरी) का आरोप लगाया है। हालांकि, अस्पताल ने यह कहते हुए आरोपों को खारिज कर दिया कि ऑपरेशन से पहले तसलीमा नसरीन की सहमति ली गई थी। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नसरीन ने बताया कि घर में सीढ़ियों से गिरने के बाद उन्हें घुटनों में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने कहा, 'जब मैं अपोलो अस्पताल गई, तो एक्स-रे में घुटनों के साथ कुछ भी गलत नहीं दिखा, हालांकि डॉक्टर ने कहा कि फीमर फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने मुझे बताया कि हिप ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। मैंने दूसरे डॉक्टर से राय पर जोर दिया, लेकिन डॉक्टर ने मुझ पर सर्जरी के लिए दबाव डाला।' 

हालांकि, अस्पताल प्रशासन के आरोपों का खंडन किया है और कहा कि नसरीन ने ऑपरेशन के लिए अपनी सहमति दी थी। अस्पताल ने यह भी कहा कि नसरीन को दूसरी राय लेने से भी नहीं रोका गया। अस्पताल के अनुसार दरअसल सर्जरी से पहले नसरीन ने उनसे अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को साथ रखने का अनुरोध किया गया था। 

अस्पताल ने कहा, 'इस क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक अनुभव वाले एक सर्जन ने निर्धारित प्रक्रियाओं का इस्तेमाल  करते हुए स्थिति को समझा और उनकी चिकित्सा स्थिति और उम्र को देखते हुए हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी गई थी। सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई और मरीज को प्रोटोकॉल के अनुसार छुट्टी दे दी गई। चूंकी वह 60 साल की है, इसलिए उनकी मांग के अनुसार फिक्सेशन के लिए जाना संभव नहीं था और हिप रिप्लेसमेंट ही एकमात्र विकल्प था।'

अस्पताल ने कहा कि लेखिका को पूर्ण और सुरक्षित स्वास्थ्य लाभ के लिए फिजियोथेरेपी और अन्य अभ्यासों की सलाह दी गई थी लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था। अस्पताल ने कहा, 'हमें अभी भी उनका ख्याल है और उनसे फिजियोथेरेपी जारी रखने का अनुरोध करते हैं ताकि वह जल्द से जल्द चलना शुरू कर सकें।'

Web Title: Taslima Nasreen accused Delhi hospital of wrong treatment, says Hip replacement done without permission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे