तांडव : कहीं निर्देशक का पुतला फूंका गया तो कहीं उठी गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग

By भाषा | Published: January 19, 2021 09:52 PM2021-01-19T21:52:24+5:302021-01-19T21:52:24+5:30

Tandava: If the director's effigy was burnt, there was a demand for arrest and installation of Rasuka | तांडव : कहीं निर्देशक का पुतला फूंका गया तो कहीं उठी गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग

तांडव : कहीं निर्देशक का पुतला फूंका गया तो कहीं उठी गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग

शाहजहांपुर/ हाथरस (उप्र) 19 जनवरी वेब सीरीज तांडव के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन करते हुए वेब सीरीज के निर्देशक का पुतला फूंका वहीं, हाथरस में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें वेब सीरीज के निर्देशक और कलाकारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

शाहजहांपुर में विहिप के एक नेता ने टॉकीजों में आग लगाने की धमकी भी दी जिससे हास्‍यास्‍पद स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई क्योंकि वेब सीरीज को किसी सिनेमा हाल में प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर चेतावनी देने वाले विहिप नेता ने भूल सुधार किया।

आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया तथा वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास का पुतला फूंकाl

विहिप के मंत्री राजेश अवस्थी ने पत्रकारों से कहा '' तांडव वेब सीरीज से हिंदू जन मानस की भावनाएं आहत हुई हैं और ऐसे में हिंदू संगठन इसका पुरजोर विरोध करेंगे। अगर यह सीरीज किसी टॉकीज में चलाई जाती है तो हम लोग उस टॉकीज को आग लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगेl''

विहिप नेता राजेश अवस्थी से जब 'पीटीआई-भाषा' ने कहा कि वेब सीरीज टॉकीज में तो चलती नहीं है तब उन्होंने कहा ''यह हमसे भूल हो गई, भूलवश ऐसा कह दिया। हम केवल आंदोलन करेंगे । ’’

उन्होंने फिल्म के कलाकारों और निर्देशक के विरुद्ध राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग भी की हैl

इससे पहले फिल्म तांडव के विरुद्ध जिले में सोमवार को कटरा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने निदेशक अली अब्बास जफर समेत तीन लोगों पर जन समुदाय की भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कराया थाl

हाथरस से मिली खबर के मुताबिक, तांडव वेब सीरीज के खिलाफ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (उप जिलाधिकारी) को ज्ञापन दिया जो प्रधानमंत्री को संबोधित था। इन कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर पर वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा ‘‘ हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंदू धर्म से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को भी नहीं है।’’

उन्होंने तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अब्बास अली जौहर, अभिनेता मोहम्मद जीशान तथा सैफ अली खान को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी, सदर को सौंपा और वेब सीरीज के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tandava: If the director's effigy was burnt, there was a demand for arrest and installation of Rasuka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे