Tamilnadu Migrant Workers: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला, सचिव मुरुगन के नेतृत्व में स्पेशल टीम रवाना, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 4, 2023 04:14 PM2023-03-04T16:14:34+5:302023-03-04T16:15:37+5:30

Tamilnadu Bihari Migrant Workers: बिहार सरकार के द्वारा भेजी गई 4 सदस्यीय टीम में से 2 मूल रूप से तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं।

Tamilnadu Bihari Migrant Workers CM nitish kumar bjp jdu rjd special team headed Secretary Bala Murugan D leaves know what  | Tamilnadu Migrant Workers: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला, सचिव मुरुगन के नेतृत्व में स्पेशल टीम रवाना, जानें क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्दी बिहार की एक टीम तमिलनाडु जाकर बिहारी मजदूरों की स्थिति का आकलन करेगी। 

Highlightsस्पेशल टीम हालात का जायजा लेगी और सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी।बिहार की सियासत पिछले कई दिनों से गरमाई हुई है।बिहार और झारखंड के मजदूर आपस में लड़ रहे हैं।

पटनाः तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर विपक्षी दल भाजपा के तल्ख तेवर देख बिहार सरकार ने जांच के लिए टीम को आज रवाना कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद हालात का जायजा लेने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी. के नेतृत्व में स्पेशल टीम आज तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई।

सरकार के द्वारा भेजी गई 4 सदस्यीय टीम में से 2 मूल रूप से तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं। इनके जाने से वहां भाषा की दिक्कत नहीं आएगी और बातों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा। तमिलनाडु पहुंचने के बाद स्पेशल टीम हालात का जायजा लेगी और सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम में बाला मुरूगन डी. के अलावा राजेश कुमार स्पेशल सेक्रेटरी, श्रम विभाग, पी कन्न, आईजी समेत 4 अधिकारियों की टीम हवाई मार्ग से तमिलनाडु के लिए रवाना हुई है। स्पेशल टीम की रिपोर्ट के बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। पटना एयरपोर्ट से तमिलनाडु के लिए रवाना होने से पहले बाला मुरुगन डी. ने कहा कि अभी वह जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे।

फिर सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजेंगे। उनके साथ तीन और अधिकारी तमिलनाडु के लिए रवाना हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या और उनपर जानलेवा हमले को लेकर बिहार की सियासत पिछले कई दिनों से गरमाई हुई है। बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी दल भाजपा स्पेशल टीम भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर रही थी।

पहले तो सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालीन की जन्मदिन पार्टी में केक काटकर बिहार पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूरे मामले को झूठा और भ्रामक बताया था। सदन में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह पुराना है। उसमें बिहार और झारखंड के मजदूर आपस में लड़ रहे हैं।

तेजस्वी के इस बयान के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा के अंदर जोरदार हंगामा किया और सदन से बाहर निकल गए। इसके बाद में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में जाकर उनसे मुलाकात की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्दी बिहार की एक टीम तमिलनाडु जाकर बिहारी मजदूरों की स्थिति का आकलन करेगी। 

Web Title: Tamilnadu Bihari Migrant Workers CM nitish kumar bjp jdu rjd special team headed Secretary Bala Murugan D leaves know what 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे