तमिलनाडु में आयकर विभाग की रेड, डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों समेत 40 स्थानों पर छापेमारी

By अंजली चौहान | Published: May 26, 2023 09:18 AM2023-05-26T09:18:04+5:302023-05-26T10:27:58+5:30

तमिलनाडु में राज्य के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी के स्थानों समेत 40 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

Tamil NaduIncome Tax raids at 40 places including DMK minister Senthil Balaji's premises | तमिलनाडु में आयकर विभाग की रेड, डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों समेत 40 स्थानों पर छापेमारी

(photo credit: ANI twitter)

Next
Highlightsतमिलनाडु में आयकर विभाग शुक्रवार को कर रहा छापेमारी डीएमके के मंत्री सेंथिल बालाजी के घर समेत 40 स्थानों पर हो रही छापेमारी चेन्नई, करूर समेत कई जगहों पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान

चेन्नई: तमिलनाडु में शुक्रवार सुबह आयकर विभाग द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आईटी रेड में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से जुड़े राज्य में लगभग 40 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, भिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर छापे मारे गए, जिनके राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी से कथित संबंध हैं। मंत्री के दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों के स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। 

सेंथिल बालाजी डीएमके के वरिष्ठ नेता है और मौजूदा सरकार में मंत्री भी हैं। उनके खिलाफ आईटी विभाग द्वारा तलाशी की जा रही है और ये तलाशी चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

आरोप है कि वी सेंथिल बालाजी भ्रष्टाचार के मामले में शामिल है। इस मामले में मंत्री के करीबी रिश्तेदार और कुछ करीबियों पर कथित तौर पर उनके साथ भ्रष्टाचार में मिलीभगत का आरोप है।

इसी को लेकर आयकर विभाग ने उनके आवास और उनसे संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि करूर के वरिष्ठ द्रमुक नेता सेंथिल बालाजी के पास मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग है। 

अप्रैल महीने में भी हुई थी छापेमारी 

बता दें कि इसी साल 25 अप्रैल को भी तमिलनाडु में आयकर विभाग ने डीएमके विधायक एमके मोहन के आवास पर छापेमारी की थी।

चेन्नई के अन्ना नगर स्थित डीएमके विधायक के घर पर आयकर विभाग द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था जिसमें निजी फर्म जी स्क्वायर के साथ डीएमके विधायक के कथित संबंध होने का आरोप लगाया गया था।

इस दौरार आयकर विभाग ने कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु में करीब 50 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। 

Web Title: Tamil NaduIncome Tax raids at 40 places including DMK minister Senthil Balaji's premises

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे