तमिलनाडु: कोरोना से ठीक हुए मंत्री जी के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, फोड़े पटाखे

By प्रिया कुमारी | Published: July 31, 2020 09:42 AM2020-07-31T09:42:28+5:302020-07-31T09:46:48+5:30

तमिलनाडु के मंत्री सेलूर राजू कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके है, जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया गया।

Tamil nadu minister Sellur Raju recover from Coronavirus, party workers flouted social distancing Madurai | तमिलनाडु: कोरोना से ठीक हुए मंत्री जी के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, फोड़े पटाखे

तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेलूर राजू

Highlightsसेलूर राजू के अपने विधानसभा क्षेत्र मदुरै पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागतस्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, फोड़े गए पटाखे

करीब दो हफ्ते पहले कोरोना से ठीक हुए तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेलूर राजू गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मदुरै पहुंचे। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये रही कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता के स्वागत के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सेलूर राजू कोरोना से हाल में उबरे हैं। इसके बावजूद कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। यही नहीं जब सेलूर राजू मदुरै पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे भी फोड़े। सामने आए वीडियो में कुछ लोग ऐसे भी दिखे जिन्होंने मास्क तक नहीं पहना था। ये सब ऐसी स्थिति में हुआ जहां कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। 

बता दें कि सेलूर राजू को 10 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब तक तमिलनाडु के तीन मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऊर्जा मंत्री पी. तंगमणि कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जबकि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केपी अनबलगन जून महीने में संक्रमित हुए थे। दोनों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

बता दें कि तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 5,864 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,39,978 हो गई है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को संक्रमण के ताजा मामलों में गिरावट देखने को मिली।

इसके अलावा संक्रमण के कारण 97 और मौतें होने के साथ राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,838 हो गई।बढ़ते मामले को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को ही राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की। 

Web Title: Tamil nadu minister Sellur Raju recover from Coronavirus, party workers flouted social distancing Madurai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे