तमिलनाडु विधानसभा चुनावः पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा पर नकेल, आयोग ने लगाया प्रतिबंध, 48 घंटे नहीं कर सकेंगे प्रचार

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 1, 2021 02:35 PM2021-04-01T14:35:58+5:302021-04-01T14:37:26+5:30

Tamil Nadu Legislative Assembly Elections: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा नेताओं राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने द्रमुक नेता ए. राजा पर निशाना साधा।

Tamil Nadu Legislative Assembly Elections Former Union Minister A Raja Barred From Campaigning For 48 Hours | तमिलनाडु विधानसभा चुनावः पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा पर नकेल, आयोग ने लगाया प्रतिबंध, 48 घंटे नहीं कर सकेंगे प्रचार

तमिलनाडु के सीएम और उनकी मां के बारे में टिप्पणी की थी। (photo-ani)

Highlightsद्रमुक सांसद ने कहा कि उन पर ऐसी टिप्पणी करने का ‘गलत आरोप’ लग रहा है।गौरतलब है कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजा पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था।अन्नाद्रमुक नेता पलानीस्वामी के समर्थन में बोलते हुए राजनाथ ने राजा पर जमकर निशाना साधा।

Tamil Nadu Legislative Assembly Elections: निर्वाचन आयोग (ईसी) ने चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता ए राजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

निर्वाचन आयोग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं द्रमुक के स्टार प्रचारक ए राजा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है। उनका नाम डीएमके के स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया और 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से उन्हें हटा दिया है। तमिलनाडु के सीएम और उनकी मां के बारे में टिप्पणी की थी।

आयोग ने कहा कि ए राजा का जवाब संतोषजनक नहीं है। आयोग ने कहा कि जमीनी रिपोर्टों के आधार पर उसका मानना है कि "आपके भाषण की सामग्री न केवल अपमानजनक है, बल्कि अश्लील और महिलाओं के मातृत्व की गरिमा को भी कमतर करती है, यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन प्रतीत होता है।’’

नोटिस में कहा गया है, "आयोग आपको इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 31 मार्च को शाम छह बजे या उससे पहले का समय देता है, इसमें असफल रहने पर आयोग आपके बिना किसी और संदर्भ के फैसला करेगा।’’

नोटिस में कहा गया है कि चुनाव आयोग को अन्नाद्रमुक की ओर से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जरिए एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि राजा ने 26 मार्च को थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान पलानीस्वामी के खिलाफ अपमानजनक एवं निंदनीय बयान दिया था।

नोटिस में कहा गया है कि द्रमुक सांसद के खिलाफ केंद्रीय अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 के तहत एक मामला दर्ज किया है। आयोग ने राजा द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गयी कुछ अन्य टिप्पणियों का भी जिक्र किया है।

Web Title: Tamil Nadu Legislative Assembly Elections Former Union Minister A Raja Barred From Campaigning For 48 Hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे