तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,618 और मामले सामने आये

By भाषा | Published: April 11, 2021 08:48 PM2021-04-11T20:48:50+5:302021-04-11T20:48:50+5:30

Tamil Nadu has reported 6,618 more cases of corona virus infection | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,618 और मामले सामने आये

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,618 और मामले सामने आये

चेन्नई, 11 अप्रैल तमिलनाडु में लगभग सात महीनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में छह हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे मामलों की संख्या 9.33 लाख हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस महामारी से 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,908 पर पहुंच गई।

चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार 2,314 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 8,78,571 हो गई जबकि 41,955 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार इस महामारी के 6,618 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 9,33,434 हो गई।

चेन्नई में इस संक्रमण के 2,124 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,126 पर पहुंच गई।

बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से जिन और 22 लोगों की मौत हुई है उनमें से 95 वर्षीय दो लोग क्रमश: चेन्नई और तिरुवल्लुर से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu has reported 6,618 more cases of corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे