बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब के बाद इस राज्य ने बढ़ाया 30 जून तक लॉकडाउन

By निखिल वर्मा | Published: May 31, 2020 10:51 AM2020-05-31T10:51:25+5:302020-05-31T10:51:25+5:30

भारत में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावितों राज्यों की सूची में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है. यहां सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है.

Tamil Nadu extends coronavirus lockdown till June 30, allows partial resumption of public transport | बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब के बाद इस राज्य ने बढ़ाया 30 जून तक लॉकडाउन

लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त हो रहा है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अब तक कोरोना वायरस के 1.82 लाख मामले आए हैं जबकि 5164 लोगों की मौत हुई हैतमिलनाडु में 21 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले मिले हैं जबकि राज्य में 160 लोगों ने दम तोड़ा है

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि जारी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है। सरकार ने बताया कि सभी जिलों को 8 क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा। एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए ई-पास जरूरी नहीं है। इससे पहले मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्य अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ा चुके हैं।

लॉकडाउन आगे बढ़ाते हुए सरकार ने बताया कि कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिले के 7 क्षेत्रों में और चेन्नई के 8 क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी। इसके अलावा आईटी कंपनियां 20 फीसदी कर्मचारी के साथ कार्य शुरू कर सकती है लेकिन कर्मचारियों की संख्या 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

तमिलनाडु में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 938 नये मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,184 हो गई। वहीं प्रदेश में कोविड- 19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है। अकेले चेन्नई में कुल 13,980 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,321 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 6,539 लोगों का इलाज चल रहा है। अबतक 4,79,155 नमूनों की जांच की गई है। तमिलनाडु में 43 सरकारी और 29 निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही हैं। 

इन राज्यों ने भी बढ़ाया लॉकडाउन

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को लॉकडाउन की अवधि एक महीने के लिए बढ़ा कर 30 जून तक कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है और यदि आवश्यक हुआ तो लोगों का जीवन बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में स्कूल 13 जून के बाद फिर से खुलेंगे।

कोलकाता, 30 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को राज्य में और अधिक छूट तथा कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी। इसके साथ ही एक जून से टीवी और फिल्म निर्माण संबंधी अंदरुनी और बाहरी गतिविधियों को अनुमति दी गई है लेकिन एक ही समय में कार्यरत यूनिट में 35 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं रहेगी। 

Web Title: Tamil Nadu extends coronavirus lockdown till June 30, allows partial resumption of public transport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे