तमिलनाडु सरकार का ऐलान, उलेमाओं को नया दोपहिया वाहन खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी, पेंशन 3000 रुपये

By भाषा | Published: February 19, 2020 03:46 PM2020-02-19T15:46:25+5:302020-02-19T15:46:25+5:30

विधानसभा में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि अब तक पेश इमाम, मोतीनार, अरबी शिक्षक और मुजावर जैसे उलेमाओं को 1500 रुपये बतौर पेंशन दिए जाते थे। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में वक्फ संस्थानों में सेवाओं के बाद ये उलेमा सेवानिवृत्त हो गए।

Tamil Nadu CM announces 50% subsidy for "Ulemas" to buy two-wheelers, hikes pension | तमिलनाडु सरकार का ऐलान, उलेमाओं को नया दोपहिया वाहन खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी, पेंशन 3000 रुपये

उलेमाओं को नया दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 25 हजार रुपये या वाहन की कीमत की आधी सब्सिडी दी जाएगी।

Highlightsपलानीस्वामी ने कहा, ‘‘उलेमाओं की पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी।’’नया ‘हज हाउस’ बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने ‘उलेमाओं’ को नया दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने और उनकी पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की घोषणा बुधवार को की।

विधानसभा में पलानीस्वामी ने कहा कि अब तक पेश इमाम, मोतीनार, अरबी शिक्षक और मुजावर जैसे उलेमाओं को 1500 रुपये बतौर पेंशन दिए जाते थे। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में वक्फ संस्थानों में सेवाओं के बाद ये उलेमा सेवानिवृत्त हो गए।

मेज की थपथपाहट के बीच पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘उलेमाओं की पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 2814 वक्फ संस्थान हैं और इन संस्थानों में काम कर रहे उलेमाओं को नया दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 25 हजार रुपये या वाहन की कीमत की आधी सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि साथ ही यहां नया ‘हज हाउस’ बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी।

Web Title: Tamil Nadu CM announces 50% subsidy for "Ulemas" to buy two-wheelers, hikes pension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे