पुलिस से बहस के दौरान गुस्से से तमतमाए BJP नेता ने कहा, तुम हिन्दू विरोधी हो और भ्रष्ट भी

By रामदीप मिश्रा | Published: September 16, 2018 10:26 AM2018-09-16T10:26:11+5:302018-09-16T11:48:43+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बीजेपी नेता एच राजा पुदुकोट्टाई जिले में गणेशचतुर्थी के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली यात्रा को लेकर पुलिस से भिड़ गए और उनकी जमकर बहस हो गई।

Tamil Nadu: BJP leader H Raja argued with Police and say you are are anti Hindu and corrupt | पुलिस से बहस के दौरान गुस्से से तमतमाए BJP नेता ने कहा, तुम हिन्दू विरोधी हो और भ्रष्ट भी

पुलिस से बहस के दौरान गुस्से से तमतमाए BJP नेता ने कहा, तुम हिन्दू विरोधी हो और भ्रष्ट भी

चेन्नई, 16 अगस्तः अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बेजेपी) के नेता एच. राजा इस बार प्रदेश पुलिस से उलझ गए और उन्होंने उसे हिन्दू विरोधी और भ्रष्ट करार दिया। यह वाक्या उस समय हुआ जब गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणपति की यात्रा निकालने के मार्गे को लेकर बातचीत हो रही थी।  

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बीजेपी नेता एच राजा पुदुकोट्टाई जिले में गणेशचतुर्थी के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली यात्रा को लेकर पुलिस से भिड़ गए और उनकी जमकर बहस हो गई। इस दौरान गुस्से से तमतमाए नेता ने पुलिस को जमकर लताड़ा। साथ ही साथ पुलिस से कहा कि तुम हिन्दू विरोधी हो और भ्रष्ट भी। 



आपको बता दें कि एच. राजा कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर राज्य में पेरियार की मूर्ति तोड़ने की अपील की थी। उन्होंने त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने फेसबुक पेज लिखा था, 'लेनिन कौन है, लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति हटाई गई और कल तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति होगी।' हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया था।  

इसके अलावा उन्होंने डीएमके नेता कनिमोझी को करुणानिधि की अवैध संतान बताया था। राजा ने अपने ट्वीट में कहा कि तमिलनाडु के पत्रकार सिर्फ राज्यपाल को लेकर सवाल कर रहे हैं। वे उस व्यक्ति को लेकर सवाल क्यों नहीं उठाते, जिनकी एक अवैध बेटी है और जिसे राज्यसभा सदस्य बनाया गया है। वहीं, डीएमके नेता कनिमोझी ने इस पर कहा था कि वह एच राजा की बातों का कोई जवाब नहीं देंगी। वह उनके स्तर तक नहीं गिर सकती हैं। लेकिन, इस पर बीजेपी को जरूर बोलना चाहिए।

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) leader H. Raja, who always hits the news headlines dur to his controversial statements, got involved in discussion with the Tamil Nadu police and termed them as anti-Hindu and corrupt.This statement came at a time when the BJP leader was discussing on the Ganesh Chaturthi procession route of Ganpati.


Web Title: Tamil Nadu: BJP leader H Raja argued with Police and say you are are anti Hindu and corrupt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे