सेल्फी लेना घातक साबित हुआ, एक ही परिवार के चार सदस्यों की बांध में गिरकर मौत

By भाषा | Published: October 7, 2019 06:41 PM2019-10-07T18:41:27+5:302019-10-07T18:41:27+5:30

इन चार व्यक्तियों में तीन महिलाएं थीं। पुलिस ने बताया कि नवविवाहित युगल प्रभु और निवेदिता, और उनके संबंधी - कानिता, स्नेहा, उवरानी और संतोष - शनिवार को सेल्फी ले रहे थे, जब प्रभु को छोड़कर पांच लोग पानी में जा गिरे।

Taking a selfie proved fatal, four members of the same family collapsed and died | सेल्फी लेना घातक साबित हुआ, एक ही परिवार के चार सदस्यों की बांध में गिरकर मौत

न्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। 

Highlightsउन्होंने बताया कि प्रभु, जो फोटो खींच रहा था, तुरंत पानी में कूदा और उसने उवरानी को बचा लिया।पुलिस ने बताया कि बाद में उनके शव बरामद हो गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक परिवार के चार लोगों ने लिए सेल्फी लेना घातक साबित हुआ, जो असावधानी के चलते जिले के मरमपट्टी में पांबारू बांध में गिर गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इन चार व्यक्तियों में तीन महिलाएं थीं। पुलिस ने बताया कि नवविवाहित युगल प्रभु और निवेदिता, और उनके संबंधी - कानिता, स्नेहा, उवरानी और संतोष - शनिवार को सेल्फी ले रहे थे, जब प्रभु को छोड़कर पांच लोग पानी में जा गिरे।

उन्होंने बताया कि प्रभु, जो फोटो खींच रहा था, तुरंत पानी में कूदा और उसने उवरानी को बचा लिया, जबकि बाकी लोग पानी में बह गए। पुलिस ने बताया कि बाद में उनके शव बरामद हो गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। 

Web Title: Taking a selfie proved fatal, four members of the same family collapsed and died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे