जम्मू कश्मीर: 1990 में एयरफोर्स अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ आरोप तय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 03:24 PM2020-03-16T15:24:58+5:302020-03-16T15:49:09+5:30

25 जनवरी 1990 में पांच एयरफोर्स की हत्या के मामले में टाडा अदालत (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधि अधिनियम) ने यासीन मलिक सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिया है।

Tada court frames charges against Yasin Malik six others Indian Air Force officer case in 1990Tada court frames charges against Yasin Malik six others Indian Air Force officer case in 1990 | जम्मू कश्मीर: 1990 में एयरफोर्स अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ आरोप तय

यासीन मलिक का आरोप तय (फोटो-इंस्टाग्राम)

Highlightsयासीन मलिक सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ अदातल ने आरोप तय कर दिया है।1990 में एयरफोर्स अधिकारियों पर यासीन मलिक ने किया था हमला।

 25 जनवरी 1990 में पांच भारतीय एयरफोर्स अधिकारियों की हत्या के मामले में टाडा अदालत (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधि अधिनियम) ने यासीन मलिक सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले में यासीन के अलावा अली मुहम्मद मीर, मंजूर, अहमद सोफी, जावेद अहमद मीर, सलीम, जावेद अहमद, जरगर व शौकत अहमद बख्शी कि खिलाफ आरोप तय किए है। 

25 जनवरी 1990 की सुबह रावलपोरा में एयरफोर्स अधिकारी गाड़ी के इंतजार में सनत नजर क्रॉसिंग पर खड़े थे। अचानक आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। इसमें महिला सहित 40 एयरफोर्स के अधिकारी घायल हुए थे। जबकि तीन अधिकारी मौके पर शहीद हो गए थे। और दो अधिकारियों ने बाद में दम तोड़ दिया। इस बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई पर सौंपी थी। 

सीबीआई सभी आरोपो को साबित करने में कामयाब रही। यासीन मलिक पर एयरफोर्स अधिकारियों की हत्या के अलावा रुबिया सईद का अपहरण करने का भी आरोप है। 

Web Title: Tada court frames charges against Yasin Malik six others Indian Air Force officer case in 1990Tada court frames charges against Yasin Malik six others Indian Air Force officer case in 1990

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे