तबरेज अंसारी लिंचिंग मामलाः रेड्डी ने कहा- मुझे नहीं पता कि कोर्ट में क्या हुआ, जो भी आपराधिक गतिविधि हुई, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए

By भाषा | Published: September 12, 2019 03:29 PM2019-09-12T15:29:19+5:302019-09-12T15:29:19+5:30

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि वह राज्य सरकार से इस मामले पर बात करेंगे। केंद्रीय मंत्री से जब इस मामले के 13 आरोपियों पर से हत्या का मामला हटाकर गैर इरादतन हत्या करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।

Tabrez Ansari lynching case: Reddy said - I do not know what happened in the court, whatever criminal activity happened, the culprits should be punished | तबरेज अंसारी लिंचिंग मामलाः रेड्डी ने कहा- मुझे नहीं पता कि कोर्ट में क्या हुआ, जो भी आपराधिक गतिविधि हुई, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यह कह चुके हैं कि इस तरह की घटनाएं कहीं नहीं होनी चाहिए।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारने की घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हो रही है।उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में हुई। इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है।

झारखंड में तबरेज अंसारी लिंचिंग (भीड़ हत्या) मामले के आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप हटाए जाने पर उपजे विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कानून अपना काम करेगा।

उन्होंने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि अदालत में क्या हुआ। मैं जानता हूं कि जो कुछ भी हुआ, जो भी आपराधिक गतिविधि हुई, दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।’’

रेड्डी ने कहा कि वह राज्य सरकार से इस मामले पर बात करेंगे। केंद्रीय मंत्री से जब इस मामले के 13 आरोपियों पर से हत्या का मामला हटाकर गैर इरादतन हत्या करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारने की घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में हुई। इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है, सभी घटनाएं भाजपा शासित राज्य में नहीं हुई हैं।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यह कह चुके हैं कि इस तरह की घटनाएं कहीं नहीं होनी चाहिए। सरायकेला-खरसावां में 17 जून को एक भीड़ ने 24 वर्षीय अंसारी की बेरहमी से पिटाई की थी। 13 लोगों को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अंसारी खंभे से बंधे हुए दिख रहे थे और भीड़ उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने को मजबूर कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने अंसारी लिंचिंग मामले से जुड़े सभी 13 आरोपियों पर से हत्या का आरोप हटा लिया। 

Web Title: Tabrez Ansari lynching case: Reddy said - I do not know what happened in the court, whatever criminal activity happened, the culprits should be punished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे