शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक, मंत्रियों के नाम पर माथापच्ची

By विनीत कुमार | Published: May 30, 2019 12:09 PM2019-05-30T12:09:59+5:302019-05-30T12:09:59+5:30

अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, वीके सिंह, रामविलास पासवान जैसे नाम भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं।

sweaing ceremony meeting between pm Narendra Modi and President Amit Shah at 7 Lok Kalyan Marg | शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक, मंत्रियों के नाम पर माथापच्ची

अमित शाह और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी और अमित शाह के बीच शपथ ग्रहण समारोह से पहले बैठकप्रधानमंत्री आवास पर मोदी-शाह की बैठक, शाम 7 बजे पीएम मोदी है शपथग्रहण

पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन में लेंगे। हालांकि, इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। इस बीच सूत्रों के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के बीच अहम बैठक से मंत्रिमंडल के नाम फाइनल हो सकते हैं। पिछसे 24 घंटे में पीएम मोदी और शाह के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है। दिलचस्प ये है कि शाह खुद भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की रेस में हैं।

अमित शाह साल 2014 से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पिछले 5 सालों में उन्होंने सफलतापूर्वक पार्टी का संचालन किया है। साथ ही पिछले पांच सालों में कई चुनाव में बीजेपी को जबर्दस्त सफलता मिली है। अमित शाह ने भी इस बार गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की। बहरहाल, सूत्रों के अनुसार अमित शाह को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है।

संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम भी शामिल

अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, वीके सिंह, रामविलास पासवान जैसे नाम भी शामिल हैं, जिनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना पक्का माना जा रहा है। खासकर स्मृति ईरानी को भी अहम मंत्रालय दिया जा सकता है। ईरानी ने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

वित्त मंत्रालय किसे मिलेगा?

यह देखना दिलचस्प होगा। अरुण जेटली ने एक दिन पहले बुधवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए साफ कर दिया वे इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी ने भी जेटली की चिट्ठी के बाद बुधवार शाम उनसे मुलाकात की। इन सबके बीच कई सूत्र अमित शाह को वित्त मंत्रालय का प्रबल दावेदार बता रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। 

बीजेपी के सहयोगी दलों की बात करें तो शिवसेना ने अरविंद सावंत का नाम सामने रख दिया है। शिवसेना की ओर से मोदी मंत्रिमंडल में वह शामिल होंगे। दूसरी ओर, एलजेपी से राम विलास पासवान का नाम भी तय है। इन सबके बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कैबिनेट में दो पोस्ट मांगी है। अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल या उनके पति सुखबीर बादल को जगह दी जा सकती है।  

Web Title: sweaing ceremony meeting between pm Narendra Modi and President Amit Shah at 7 Lok Kalyan Marg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे