निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर को सीमाशुल्क विभाग ने डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: January 21, 2021 10:00 PM2021-01-21T22:00:48+5:302021-01-21T22:00:48+5:30

Suspended IAS officer Shivshankar arrested by customs department in dollar smuggling case | निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर को सीमाशुल्क विभाग ने डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया

निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर को सीमाशुल्क विभाग ने डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया

कोच्चि, 21 जनवरी सीमाशुल्क विभाग ने डॉलर तस्करी मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

केरल में सोना तस्करी गिरोह के सिलसिले में जांच के दौरान यह मामला प्रकाश में आया था। सोना तस्करी मामले में भी शिवशंकर आरोपी हैं।

सीमाशुल्क विभाग के सूत्रों ने कहा कि शिवशंकर को यहां एक जेल में गिरफ्तार किया गया जहां वह राजनयिक माध्यम से सोने की तस्करी से जुड़े मामलों में सीमाशुल्क विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं।

कुछ घंटे पहले ही सीमाशुल्क विभाग ने यहां एक अदालत से आईएएस अधिकारी को कथित रूप से 1,90,000 डॉलर (1.30 करोड़ रुपये के बराबर) की तस्करी से संबंधित मामले में गिरफ्तार करने के लिए अनुमति मांगी थी। तिरुवनंतपुरम में संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के एक पूर्व वित्त प्रमुख ने ओमान के मस्कट तक कथित रूप से यह तस्करी की थी।

सोना तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरित पी एस भी कथित रूप से डॉलर तस्करी मामले में संलिप्त हैं और उन्हें पहले ही सीमाशुल्क विभाग द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर को वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी सुरेश से उनके संपर्कों का पता चलने के बाद निलंबित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspended IAS officer Shivshankar arrested by customs department in dollar smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे