सुषमा स्वराज ने सर्जरी के लिए विदेश जाने से कर दिया था इनकार, डॉक्टरों से कहा था, 'आप इंस्ट्रूमेंट पकड़िए, कृष्णा मेरी सर्जरी खुद करेंगे'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 5, 2019 12:13 PM2019-11-05T12:13:55+5:302019-11-05T12:14:49+5:30

Sushma Swaraj: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए विदेश जाने से इनकार कर दिया था

Sushma Swaraj refused to go abroad for her kidney transplant surgery, reveals husband Swaraj Kaushal | सुषमा स्वराज ने सर्जरी के लिए विदेश जाने से कर दिया था इनकार, डॉक्टरों से कहा था, 'आप इंस्ट्रूमेंट पकड़िए, कृष्णा मेरी सर्जरी खुद करेंगे'

राष्ट्र के गौरव के लिए सुषमा स्वराज ने इलाज के लिए विदेश जाने के इनकार कर दिया था

Highlightsसुषमा स्वराज ने अपनी सर्जरी के लिए विदेश जाने के कर दिया था इनकारसुषमा के पति स्वराज ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह के बावजूद देश में इलाज के लिए अड़ी रहीं

बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का इस साल अगस्त में निधन हो गया था। सुषमा लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। उनके पति और गर्वनर स्वराज कौशल ने मंगलवार को एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में सुषमा के इलाज से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया।

स्वराज कौशल ट्विटर पर सुषमा स्वराज के बारे में लोगों के सवालों का जवाब देते रहते हैं। स्वराज ने अब उनके इलाज को लेकर बताया है कि सुषमा ने डॉक्टरों की सलाह के बावजूद किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी के लिए विदेश जाने से इनकार कर दिया था। 

सुषमा ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाने से किया था इनकार

स्वराज ने ट्विटर पर लिखा है, 'एम्स के डॉक्टर उनकी (सुषमा) की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी भारत में करने को तैयार नहीं थे। उन्होंने इसे राष्ट्रीय गौरव का प्रश्न बताते हुए विदेश जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपनी सर्जरी की तारीख तय की और डॉ. मुकुट मिंज से कहा, डॉक्टर साहब-आप सिर्फ इंस्ट्रूमेंट्स पकड़िए, कृष्णा मेरी सर्जरी आप करेंगे।'

उन्होंने लिखा है, 'एक दिन बाद ही वह (सुषमा) एक आराम कुर्सी पर बैठी मुस्कुरा रही थीं। उन्होंने कहा, अगर हम विदेश जाते हैं, तो लोगों का हमारे डॉक्टरों और अस्पतालों से भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने अपनी सर्जरी को एक छोटे से ऑपरेशन की तरह लिया। उन्होंने इसका सारा श्रेय एम्स के डॉक्टरों (समर्पित नर्सों और स्टाफ) को दिया, जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं।'

स्वराज कौशल ने सुषम स्वराज के इलाज के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के योगदानों की तारीफ करते हुए लिखा है, 'एक परिवार के तौर पर हमारे पास सुषमा स्वराज के इलाज में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं। वह लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहे। उन्होंने हमेशा सुषमा को तनाव न लेने की सलाह दी क्योंकि उनकी सेहत सबसे महत्वपूर्ण है। बांसुरी और मैं उनके तहे दिल से आभारी हैं।'

Web Title: Sushma Swaraj refused to go abroad for her kidney transplant surgery, reveals husband Swaraj Kaushal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे