Sushma Swaraj Death: 'वह हमेशा मुझे ‘शरद भाऊ’ कहती थीं', पवार समेत तेलंगाना, केरल के सीएम और बैजल, सिसोदिया ने जताया शोक

By भाषा | Published: August 7, 2019 06:33 AM2019-08-07T06:33:01+5:302019-08-07T06:37:33+5:30

पवार ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमाजी स्वराज के निधन के बारे में सुनकर सदमा पहुंचा। वह हमेशा मुझे ‘शरद भाऊ’ कहती थीं।’’

Sushma Swaraj Death: Telangana Kerala CM express grief, Baijal, Sisodia and Sharad Pawar also mourn | Sushma Swaraj Death: 'वह हमेशा मुझे ‘शरद भाऊ’ कहती थीं', पवार समेत तेलंगाना, केरल के सीएम और बैजल, सिसोदिया ने जताया शोक

सुषमा स्वराज के निधन पर राजनीतिक जगत स्तब्ध है। (फाइल फोटो)

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। पवार ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमाजी स्वराज के निधन के बारे में सुनकर सदमा पहुंचा। वह हमेशा मुझे ‘शरद भाऊ’ कहती थीं।’’ पवार ने ट्वीट किया, ‘‘हमने एक महान राजनेता, शानदार वक्ता, कुशल प्रशासक, साथी सांसद और सबसे बढ़कर एक दयालु इंसान को खो दिया है।’’ वहीं, जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है। भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में देश के लिए की गई उनकी सेवाओं की प्रशंसा की। राव ने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। विजयन ने सांसद और विदेश मंत्री के तौर पर इस लोकप्रिय नेता के योगदान की सराहना की।

बैजल, सिसोदिया ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। बैजल ने कहा कि स्वराज एक साहसी, दूरदर्शी और मानवीय नेता थीं, जिनकी याद सभी को आएगी। बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमाजी के दुखद असामयिक निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। एक साहसी, दूरदर्शी और मानवीय नेता। वह सभी को याद आएंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’’ सिसोदिया ने कहा कि भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज का योगदान अमर रहेगा।

 

Web Title: Sushma Swaraj Death: Telangana Kerala CM express grief, Baijal, Sisodia and Sharad Pawar also mourn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे