बिहार विधान परिषद में जमकर हंगामा, राबड़ी देवी ने कहा- सुशील मोदी की संपत्ति की हो CBI जांच

By एस पी सिन्हा | Published: July 25, 2019 04:11 PM2019-07-25T16:11:21+5:302019-07-25T16:12:19+5:30

राबड़ी देवी ने सुशील मोदी को अपने निशाने पर लिया बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्षों में इन दोनों की संपत्ति बहुत बढ़ चुकी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी संपत्ति है. 

Sushil Modi's assets probe should be done by CBI says rabri devi in vidhan parishad | बिहार विधान परिषद में जमकर हंगामा, राबड़ी देवी ने कहा- सुशील मोदी की संपत्ति की हो CBI जांच

File Photo

Highlightsबिहार विधान परिषद की गुरुवार (25 जुलाई) कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सदस्यों ने सीधे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लिया.राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला और आरोप लगाते हुए सुशील मोदी की संपत्ति की जाच सीबीआई से करवाने की मांग की.

बिहार विधान परिषद की गुरुवार (25 जुलाई) कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सदस्यों ने सीधे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लिया और उनकी संपत्ति की जांच करवाने की मांग की. इसके थोड़ी देर बाद परिषद में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला और आरोप लगाते हुए सुशील मोदी की संपत्ति की जाच सीबीआई से करवाने की मांग की.

राबड़ी देवी ने न सिर्फ सुशील मोदी को अपने निशाने पर लिया बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्षों में इन दोनों की संपत्ति बहुत बढ़ चुकी है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी संपत्ति है. 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने नोटबंदी के दौरान ढेरों संपत्ति बनाई है. वहीं प्रदेश में लगातार घोटाले हो रहे हैं जिससे सत्ताधारी दल के नेताओं ने अकूत संपत्ति बनाई है. राबड़ी देवी ने कहा कि मोदी बताए कि कहां-कहां पैसा जमा कर रखे हैं? उन्होंने इन मामलों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. 

इसके पहले रजद के सदस्य जमकर हंगामा करते रहे और विधान परिषद सभापति मनाने में लगे रहे. उन्होंने राबड़ी देवी से बैठने का बार-बार आग्रह किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं. 

राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी जब तक लालूजी को कोसते नहीं हैं उन्हें खाना नहीं पचता है. इसी दौरान राजद के नेता सुबोध राय ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. 

यहां बता दें कि राबड़ी देवी की नाराजगी का बड़ी कारण सुशील मोदी के लालू परिवार पर अवैध संपत्ति जमा करने के आरोपों पर लगातार हमला बोलना है. दरअसल, वे अपने ट्विटर हैंडल लर लगातार तेजस्वी यादव के नाम पर करोड़ों का जिक्र करते हुए तंज कसते रहे हैं.

Web Title: Sushil Modi's assets probe should be done by CBI says rabri devi in vidhan parishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे