नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने वाला पहला मुख्यमंत्री बताने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ली सुशील मोदी की क्लास

By विशाल कुमार | Published: September 27, 2021 04:18 PM2021-09-27T16:18:00+5:302021-09-27T16:43:26+5:30

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने वाला पहला मुख्यमंत्री बतावने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सुशील मोदी के इतिहासबोध पर सवाल उठाते हुए उन्हें बताया कि नरेंद्र मोदी छठे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मुख्यमंत्री रहे हैं.

sushil modi narendra modi pm cm social media | नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने वाला पहला मुख्यमंत्री बताने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ली सुशील मोदी की क्लास

सुशील कुमार मोदी.

Highlightsसुशील मोदी ने कहा कि आजादी के बाद एक भी प्रधानमंत्री नहीं हुआ देश के अंदर जो मुख्यमंत्री भी रहा हो और प्रधानमंत्री भी रहा हो.सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इतिहासबोध पर सवाल उठाते हुए उन्हें बताया कि नरेंद्र मोदी छठे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मुख्यमंत्री रहे हैं.बाद में सुशील मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे और फिर सात साल तक मुख्यमंत्री रहे.

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में नरेंद्र मोदी को अकेला ऐसा प्रधानमंत्री बताया है जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

हालांकि, उनके इस बयान का सोशल मीडिया यूजर्स ने ही फैक्ट चेक कर डाला और इतिहास का सही ज्ञान रखने की नसीहत दे डाली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आपको पता है कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन था. और लोग 17 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक सेवा समर्पण पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं. यहां बैठे लोगों को शायद नहीं मालूम होगा कि नरेंद्र मोदी जी 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे. और फिर गुजरात के मुख्यमंत्री से वह देश के प्रधानमंत्री बने... उनको सात साल हो गया. यानी कि पिछले 20 वर्षों से वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं.

वह आगे कहते हैं कि आजादी के बाद एक भी प्रधानमंत्री नहीं हुआ देश के अंदर जो मुख्यमंत्री भी रहा हो और प्रधानमंत्री भी रहा हो. पर नरेंद्र मोदी अकेला व्यक्ति है जो मुख्यमंत्री रहकर उन्होंने गुजरात को किन ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया और जब वो प्रधानमंत्री बने तो आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. तो 17 सितंबर को जो उनका जन्मदिन था और 6 अक्टूबर को उनका 20 साल पूरा हो जाएगा, तो यह 15 दिन सेवा और समर्पण पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है.

https://twitter.com/SushilModi/status/1441837574020943872

उन्होंने अपने इस भाषण का वीडियो अपने ट्विटर पेज पर भी साझा किया. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इतिहासबोध पर सवाल उठाते हुए उन्हें बताया कि नरेंद्र मोदी छठे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो मुख्यमंत्री रहे हैं.

भारत के प्रधानमंत्री के लिए सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मोरारजी देसाई पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो मुख्यमंत्री भी थे. 1952 में, उन्होंने बॉम्बे प्रेसीडेंसी के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. इसके बाद देसाई ने 1977 में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया.

1979 में प्रधानमंत्री बने चरण सिंह पहली बार 1967 में और दूसरी बार 1970 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

वीपी सिंह ने 1980 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और 1989 में देश के प्रधानमंत्री बने.

पीवी नरसिम्हा राव ने 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह 1971 से 1973 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

1996 में प्रधानमंत्री बने एचडी देवेगौड़ा, 1994 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए.

द इंडियन नाम के यूजर ने लिखा कि अपुष्ट व्हॉट्सऐप फॉरवर्ड्स को पोस्ट करने से पहले अच्छा होता कि तथ्यों की जांच कर ली जाती. इसके बाद उसने मुख्यमंत्री रहने वाले सभी छह प्रधानमंत्रियों का नाम शेयर किया.

https://twitter.com/i_the_indian_/status/1442086254426746883

शिवाजी दुबे नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ तो इतिहास पढ़ लीजिए. मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नहीं, 6वें प्रधानमंत्री हैं.

https://twitter.com/Shivaji_Dube/status/1441989461303185415

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आप तो कुछ पढ़े लिखे प्रतीत होते थे सुशील मोदी जी. इतनी जुमलेबाज़ी कीजिए जो पच जाए.

https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1442089875474247681

हालांकि, बाद में सुशील मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे और फिर सात साल तक मुख्यमंत्री रहे.

https://twitter.com/SushilModi/status/1442148438804615174

Web Title: sushil modi narendra modi pm cm social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे