सुशांत सिंह सुसाइड केसः चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे से की बात, कहा-होनी चाहिए CBI जांच

By स्वाति सिंह | Published: July 28, 2020 09:29 PM2020-07-28T21:29:44+5:302020-07-28T21:29:44+5:30

चिराग ने आगे कहा,'' मैं किसी जांच एजेंसी पर सवाल नहीं उठा रहा लेकिन एक फैन के तौर पर मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो। जो भी सच्चाई हो सामने आए। मैं जानता हूं सुशांत ऐसा कदम नहीं उठा सकते हैं।''

Sushant Singh Suicide Case: Chirag Paswan spoke to Uddhav Thackeray, said - should be CBI investigation | सुशांत सिंह सुसाइड केसः चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे से की बात, कहा-होनी चाहिए CBI जांच

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है।

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठती रही है।

पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठती रही है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने ने अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है।

उन्होंने कहा, 'मैंने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जी को सीबीआई जाँच करवाने से आदेश देने को कहा। जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया की मुंबई पुलिस गम्भीरता से काम कर रही है और जब कभी भी यह महसूस होगा की CBI जाँच की ज़रूरत है वह खुद ही जाँच के आदेश दे देंगे।'

चिराग ने आगे कहा कि कल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री से स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपुत के जाँच के विषय पर बात की। मुख्यमंत्री जी ने बताया की जाँच में जितने भी नामों की चर्चा हो रही है मुंबई पुलिस सबको बुला कर पूछताछ कर रही है दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा 

मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो: चिराग

चिराग ने आगे कहा,'' मैं किसी जांच एजेंसी पर सवाल नहीं उठा रहा लेकिन एक फैन के तौर पर मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो। जो भी सच्चाई हो सामने आए। मैं जानता हूं सुशांत ऐसा कदम नहीं उठा सकते हैं।'' चिराग ने कहा,'' आज भी कई ऐसे युवा बिहारी हैं जो दूसरे प्रदेश में रहते हैं। मैं शुरू से चाहता था कि बिहार पुलिस इस मामले में स्वत: संज्ञान ले। जब इतने बड़े नाम को लेकर बिहार सरकार जागरुक नहीं होती तो मुझे लगता है कोई आम आदमी अगर किसी दूसरे प्रदेश में हो और किसी मुसिबत में आ जाए तो आप कैसे विश्वास जीतेंगे।''

वहीं, नेपोटीज्म को लेकर चिराग ने कहा कि मैं खुद उससे आता हूं तो मैं उसपर क्या कहूं लेकिन मेरा जितना अनुभव फिल्मी दुनिया में रहा मैंने नेपोटिजम नहीं देखा। नेपोटिजम से ज्यादा ग्रुपिजम है जो बाहर से आए लोगों को नहीं आने देना चाहती।''
 

Web Title: Sushant Singh Suicide Case: Chirag Paswan spoke to Uddhav Thackeray, said - should be CBI investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे