सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या का मामलाः बिहार में प्रदर्शन तेज, सीबीआई जांच की मांग, सलमान, शाहरुख और करण जौहर के खिलाफ नारेबाजी

By एस पी सिन्हा | Published: June 16, 2020 08:41 PM2020-06-16T20:41:22+5:302020-06-16T20:41:22+5:30

बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मोर्चा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिकेत झा के नेतृत्व में राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर प्रदर्शन किया गया. 

Sushant Singh Rajput suicide case Demonstration intensified Bihar demand CBI probe slogans against Salman, Shah Rukh and Karan Johar | सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या का मामलाः बिहार में प्रदर्शन तेज, सीबीआई जांच की मांग, सलमान, शाहरुख और करण जौहर के खिलाफ नारेबाजी

आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहें मनीष कुमार ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत बचपन से मेधावी थे. (file photo)

Highlightsप्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की है.बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के मौत के पीछे बॉलीवुड में चल रही उन्हें खिलाफ गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. नए अभिनेताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करण जौहर, सलमान खान आदि के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया.

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में आज प्रदर्शन किया.

साथ ही बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मोर्चा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिकेत झा के नेतृत्व में राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर प्रदर्शन किया गया. 

प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये. युवाओं का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार सिंह का कहना है कि बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के मौत के पीछे बॉलीवुड में चल रही उन्हें खिलाफ गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया है.

आक्रोश मार्च में युवाओं ने जम कर बॉलीवुड में बढ़ रही भाई-भतीजावाद, गुटबाजी, नए अभिनेताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करण जौहर, सलमान खान आदि के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहें मनीष कुमार ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत बचपन से मेधावी थे.

एक सामान्य परिवार से बॉलीवुड में अपनी टैलेंट के दम पर पूरे देश में अपनी अदाकारी का छाप छोड़ने वाले सुशांत सिंह के ख़िलाफ़ बॉलीवुड के अंदर बडे गैंग द्वारा साज़िश रचा गया. बिहार के एक सामान्य परिवार से निकलकर अपनी क़ाबलियत के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के मौत के पीछे षड्यंत्र रची गई है.

सुशांत सिंह की मौत के पीछे कौन-कौन चेहरे शामिल है उन सभी का उजागार होना चाहिए. हमारी मांग है कि सरकार इस मामले को सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराए. हम सभी युवाओं की सरकार से मांग है कि एक कमिटी बनाई जाए, जिसमे अभिनेता और अभिनेत्री की कास्टिंग काउच एवं अन्य परेशानियों की समस्या की निदान किया जा सके.

साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में दाऊद इब्राहिम एवं अन्य माफिया का रुपया निवेश की जांच की जा सके. वहीं, अनिकेत झा ने बताया कि बॉलीवुड कभी अपने फिल्मों में हिन्दू विरोधी दृश्य दिखाते है, कभी देशद्रोहियों के समर्थन में खड़े नज़र आते हैं, नए अभिनेताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इन सभी कृत्य को बॉलीवुड समाप्त करें वरना बॉलीवुड के खिलाफ बिहार से ये युवाओं का आंदोलन पूरे देश में चलेगा.

Web Title: Sushant Singh Rajput suicide case Demonstration intensified Bihar demand CBI probe slogans against Salman, Shah Rukh and Karan Johar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे