सर्वे में खुलासा: 16 फीसद मकान मालिकों ने किरायेदारों का दो महीने का किराया छोड़ा, 41 फीसद ने और समय दिया

By भाषा | Published: May 9, 2020 04:08 PM2020-05-09T16:08:12+5:302020-05-09T16:08:12+5:30

16 प्रतिशत मकान मालिकों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से अपने किरायेदारों का दो महीने का किराया माफ कर दिया है, जबकि 41 प्रतिशत ने किरायेदारों को भुगतान के लिए और समय दिया है।

Survey revealed: 16 percent landlords leave tenants rent for two months, 41 percent give more time for payment | सर्वे में खुलासा: 16 फीसद मकान मालिकों ने किरायेदारों का दो महीने का किराया छोड़ा, 41 फीसद ने और समय दिया

महामारी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष वित्तीय संकट पैदा हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयह सर्वे इन्फोएज इंडिया लि. की संपत्ति क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी 99एकड़ डॉट कॉम ने किया है। सर्वे में 49,600 मकान मालिकों और ब्रोकरों की राय को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से 16 प्रतिशत मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का दो माह का किराया माफ कर दिया है। वहीं 41 प्रतिशत ने किरायेदारों को भुगतान के लिए और समय दिया है। एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है। इस महामारी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष वित्तीय संकट पैदा हो गया है। 

यह सर्वे इन्फोएज इंडिया लि. की संपत्ति क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी 99एकड़ डॉट कॉम ने किया है। सर्वे में 49,600 मकान मालिकों और ब्रोकरों की राय को शामिल किया गया है। पोर्टल ने एक बयान में कहा है कि इस संकट के समय ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारों की मदद कर रहे हैं। 44 प्रतिशत ने किराये में बढ़ोतरी नहीं की है, 41 प्रतिशत ने किराया चुकाने के लिए और समय दिया है और 16 प्रतिशत ने दो महीने का किराया माफ कर दिया है। इस पोर्टल पर मालिकों और ब्रोकरों द्वारा 10 लाख से अधिक आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियां सूचीबद्ध हैं। 

सर्वे के अनुसार, बाजार में सुस्ती के बावजूद 76 प्रतिशत संपत्ति मालिक अब भी अपनी संपत्ति को किराये पर देने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं 24 प्रतिशत ने फिलहाल किरायेदारों की तलाश बंद कर दी है। संपत्ति किराये पर देने के इच्छुक 54 प्रतिशत मालिकों का मानना है कि किराये में कमी आएगी। वहीं 11 प्रतिशत को लगता है कि आगे किराया बढ़ेगा। मकान या संपत्ति बेचने को इच्छुक 80 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वे संभावित खरीदार की तलाश जारी रखेंगे। वहीं 20 प्रतिशत ने कहा कि फिलहाल उन्होंने अपनी संपत्ति को बेचने का इरादा छोड़ दिया है।

बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 59,662 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से जहां 1,981 लोगों की मृत्यु हो गई है तो वहीं 17,847 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Web Title: Survey revealed: 16 percent landlords leave tenants rent for two months, 41 percent give more time for payment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे