Surgical Strike: 'कांग्रेस पार्टी गद्दारों का टोला है', दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2023 09:54 PM2023-01-23T21:54:29+5:302023-01-23T21:54:29+5:30

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने एक बार फिर भारत माता की पीठ में छुरा घोंपा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कर पार्टी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले करने वाली बहादुर सेना और उसके कर्मियों का अपमान किया है।’’ 

Surgical Strike: Congress party is a bunch of traitors, BJP retaliates on Digvijay Singh's statement | Surgical Strike: 'कांग्रेस पार्टी गद्दारों का टोला है', दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Surgical Strike: 'कांग्रेस पार्टी गद्दारों का टोला है', दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Highlights रविंदर रैना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद सोमवार को कांग्रेस पर ‘गद्दारों का समूह’ होने का आरोप लगायाउन्होंने कहा- पीओके में वायुसेना द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए कांग्रेस को शर्म आनी चाहिएउन्होंने कहा, कांग्रेस ने एक बार फिर भारत माता की पीठ में छुरा घोंपा है

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद सोमवार को कांग्रेस पर ‘गद्दारों का समूह’ होने का आरोप लगाया। यह सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार आतंकी शिविरों पर की थी। रैना ने कहा कि कांग्रेस को पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में वायुसेना द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने एक बार फिर भारत माता की पीठ में छुरा घोंपा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कर पार्टी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमले करने वाली बहादुर सेना और उसके कर्मियों का अपमान किया है।’’ 

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Surgical Strike: Congress party is a bunch of traitors, BJP retaliates on Digvijay Singh's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे