एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के सामने दो विरोधी गुट आपस में लड़े, फटकार लगाई, कहा-बर्ताव बर्दाश्त से बाहर

By भाषा | Published: February 22, 2020 01:45 PM2020-02-22T13:45:51+5:302020-02-22T13:45:51+5:30

बारामती से सांसद सुप्रिया सुले शुक्रवार को जब पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं तभी पार्टी नेता दत्ता गोर्डे के समर्थक और पूर्व विधायक भाऊसाहब वागचुरे के समर्थक आमने-सामने हो गए। गोर्डे 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं

Supriya Sule's speech disrupted in Aurangabad as NCP faction come face to face | एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के सामने दो विरोधी गुट आपस में लड़े, फटकार लगाई, कहा-बर्ताव बर्दाश्त से बाहर

नारेबाजी खत्म होने पर सुले ने अपना भाषण जारी रखा और पार्टी कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई।

Highlightsविरोधी धड़ों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सुले का भाषण प्रभावित हुआ।सुले ने फिर दखल दिया और दोनों समूहों के कार्यकर्ताओं को शांत किया।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के पैठण शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करतीं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के भाषण के दौरान पार्टी के दो प्रतिद्वंद्वी नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाए।

बारामती से सांसद सुले शुक्रवार को जब पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं तभी पार्टी नेता दत्ता गोर्डे के समर्थक और पूर्व विधायक भाऊसाहब वागचुरे के समर्थक आमने-सामने हो गए। गोर्डे 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

विरोधी धड़ों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सुले का भाषण प्रभावित हुआ। सुले ने फिर दखल दिया और दोनों समूहों के कार्यकर्ताओं को शांत किया। नारेबाजी खत्म होने पर सुले ने अपना भाषण जारी रखा और पार्टी कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी को खड़ा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं...। अगर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर से ऐसा बर्ताव किया तो उन्हें मेरा सामना करना होगा।’’ 

Web Title: Supriya Sule's speech disrupted in Aurangabad as NCP faction come face to face

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे