देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2019 11:21 AM2019-06-17T11:21:26+5:302019-06-17T11:21:26+5:30

पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में आज देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार यानि 17 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हड़ताली डॉक्टरों के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए बैठक हो सकती है। 

Supreme Court to hear tomorrow the petition seeking safety and security to government doctors across the country | देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देशभर के सरकारी डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल (17 जून) को सुनवाई करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई है। इसके अलावा हाल ही में हुए कोलकाता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों पर हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई। 

फिलहाल, कोर्ट डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका कल सुनवाई करेगा। वहीं, पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में आज देश भर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार यानि 17 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हड़ताली डॉक्टरों के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए बैठक हो सकती है। 



 

आज राष्ट्रीय राजधानी में कई सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं जहां कई डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे अपने साथियों के समर्थन में एक दिन के लिए काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा बुलाई गई हड़ताल में शामिल होने से इनकार कर दिया है। आईएमए ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है।

Web Title: Supreme Court to hear tomorrow the petition seeking safety and security to government doctors across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे