तेलंगाना एनकाउंटर मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को नियुक्त करने का शीर्ष अदालत का प्रस्ताव

By विनीत कुमार | Published: December 11, 2019 01:24 PM2019-12-11T13:24:07+5:302019-12-11T13:32:42+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की नियुक्ति करेंगे जो मामले की जांच करेंगे। वे दिल्ली में बैठेंगे और मामले को देखेंगे।'

Supreme Court says it proposes to appoint a former Supreme Court judge to inquire into Telangana Encounter | तेलंगाना एनकाउंटर मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को नियुक्त करने का शीर्ष अदालत का प्रस्ताव

तेलंगाना एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज करेंगे जांच! (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज करेंगे तेंलगाना एनकाउंटर मामले की जांचदिल्ली में बैठकर मामले की जांच करेंगे पूर्व जज, कल मामले की अगली सुनवाई

हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से रेप और फिर उसे जलाकर मार देने के 4 आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के ही एक पूर्व जज की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब गुरुवार को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि उसे मालूम है कि तेलंगाना हाई कोर्ट पहले ही मामले को देख रही है। कोर्ट ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व जज की नियुक्ति करेंगे जो मामले की जांच करेंगे। वे दिल्ली में बैठेंगे और मामले को देखेंगे।'


बता दें कि हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में बतौर सहायक पशु चिकित्सक काम करने वाली एक युवती का अधजला शव शहर के शादनगर इलाके में 28 नवम्बर को एक पुल के नीचे मिला था। एक दिन पहले वह लापता हो गई थी। उसकी सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। 

इस संबंध में चार आरोपियों को 29 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद छह दिसम्बर को पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में ये चारों मारे गए थे। पुलिस ने दावा किया है कि इन्होंने हिरासत से भागने की कोशिश की थी। 

Web Title: Supreme Court says it proposes to appoint a former Supreme Court judge to inquire into Telangana Encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे