लोकसभा चुनाव रद्द कर बैलट पेपर से मतदान की याचिका पर फौरन सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2019 11:29 AM2019-06-14T11:29:29+5:302019-06-14T11:29:29+5:30

तमाम विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है जिसके बाद वकील मनोहर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

Supreme Court refuses to hear urgently a matter to conduct fresh Lok Sabha polls by using ballot papers | लोकसभा चुनाव रद्द कर बैलट पेपर से मतदान की याचिका पर फौरन सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

लोकसभा चुनाव रद्द कर बैलट पेपर से मतदान की याचिका पर फौरन सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Highlightsवकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि लोकसभा चुनाव-2919 को कैंसिल कर दिया जाए।जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत कहा है कि चुनाव सिर्फ बैलट पेपर पर ही होने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 रद्द करने और बैलट पेपर से दोबारा चुनाव कराए जाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में याचिका वकील मनोहर शर्मा ने दायर की थी। मनोहर शर्मा ने अपनी याचिका में मांग की है कि लोकसभा चुनाव-2019 को रद्द कराकर फिर से बैलट पेपर से चुनाव करवाए जाएं।

लोकसभा चुनाव-2019 सात चरणों में हुआ था। चुनाव 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक चला था। चुनाव के परिणाम 23 मई 2019 को आये थे। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ 303 सीटें जीती है। एनडीए के साथ 353 सीटें हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई। 

Web Title: Supreme Court refuses to hear urgently a matter to conduct fresh Lok Sabha polls by using ballot papers