आधार डेटा के निजी कंपनियों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केंद्र को नोटिस, UIDAI से भी मांगा जवाब

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2019 12:50 PM2019-11-22T12:50:13+5:302019-11-22T12:50:13+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने आधार डेटा के प्राइवेट कंपनियों के द्वारा ग्राहकों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है।

Supreme Court issues notice to Centre and UIDAI on amendments facilitating private entities access to Aadhaar data | आधार डेटा के निजी कंपनियों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केंद्र को नोटिस, UIDAI से भी मांगा जवाब

आधार कार्ड का डेटा प्राइवेट कंपनियों के पास क्यों? केंद्र से कोर्ट ने मांगा जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsआधार डेटा के प्राइवेट कंपनियों द्वारा इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाबसुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार केंद्र द्वारा नियमों में बदलाव कोर्ट के आदेश के मुताबिक नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने निजी कंपनियों को प्रमाणीकरण के लिए आधारा डेटा के इस्तेमाल की अनुमति देने वाले कानून में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने UIDAI को भी नोटिस जारी कर इस बारे में जवाब मांगा है।

चीफ जस्टिस एस ए बोडबे और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने एसजी बोमबाटकेरे की ओर से दायर याचिका पर केंद्र और  UIDAI से जवाब मांगा है। इस याचिका में आरोप है कि आधार एक्ट में 2019 में बदलाव दरअसल शीर्ष अदालत के पूर्व के फैसले के मुताबिक नहीं है।


इससे पहले पांच जजों की एक बेंच ने आधार कार्ड की वैधता को बरकरार रखते हुए कुछ अपवाद रखे थे। इसके तहत कोर्ट ने कहा था कि प्राइवेट कंपनियां ग्राहकों की इच्छा के बावजूद जानकारी के लिए आधार डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं।

बाद में केंद्र ने इसमें बदलाव किया और मोबाइल फोन कनेक्शन सहित बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी ऐच्छिक तौर पर आधार के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी।

Web Title: Supreme Court issues notice to Centre and UIDAI on amendments facilitating private entities access to Aadhaar data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे