सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए नामों को दी मंजूरी

By भाषा | Published: January 24, 2020 07:22 AM2020-01-24T07:22:41+5:302020-01-24T07:22:41+5:30

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोवडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने छह न्यायिक अधिकारियों को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दे दी।

Supreme court collegium approves names for judges of high courts | सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए नामों को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट की इमारत। (फाइल फोटो)

Highlightsउच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने चार वकीलों को क्रमश: उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और बंबई उच्च न्यायालयों का न्यायाधीश बनाने के प्रस्तावों को मंजूर कर लिया है।प्रधान न्यायाधीश एस ए बोवडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने छह न्यायिक अधिकारियों को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दे दी।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने चार वकीलों को क्रमश: उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और बंबई उच्च न्यायालयों का न्यायाधीश बनाने के प्रस्तावों को मंजूर कर लिया है।

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोवडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम ने छह न्यायिक अधिकारियों को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दे दी।

कॉलेजियम ने वकील सावित्री राठो, मनीष सिसोदिया और अभय कुमार आहूजा को उड़ीसा, राजस्थान और बंबई उच्च न्यायालयों का न्यायाधीश बनाने पर सहमति दे दी।

शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजियम के एक प्रस्ताव में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 22 जनवरी को अपनी बैठक में रिकार्ड पर रखी गयी सामग्री पर विचार करते हुए वकील, जावेद इकबाल वानी को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाने के लिए जिन छह न्यायिक अधिकारियों के नाम मंजूर हुए हैं, उनमें देवेंद्र कच्चवहा, सतीश कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास और चंद्र कुमार सोंगरा हैं ।

Web Title: Supreme court collegium approves names for judges of high courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे