कांवड़ यात्रा के बाद क्या बकरीद मनाने पर भी लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2021 09:55 AM2021-07-20T09:55:19+5:302021-07-20T11:55:06+5:30

केरल सरकर ने अपने जवाब में लोगों की परेशानी का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 3 महीने से भी अधिक समय से चल रही बंदिशों से लोग परेशान हुए हैं। सरकार के मुताबिक व्यापारियों को उम्मीद थी कि बकरीद पर होने वाली बिक्री कुछ हद तक उनकी आर्थिक दिक्कतें दूर करेगी, उन्होंने काफी पहले ही इसे देखते हुए अपने माल का स्टॉक कर लिया था।

Supreme Court ban Bakrid celebrations after Kanwar yatra ban, decision today | कांवड़ यात्रा के बाद क्या बकरीद मनाने पर भी लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला

केरल सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Highlightsजस्टिस आर एफ नरीमन और जस्टिस बीआर गवाई करेगी फैसलाकेरल में रोजाना मिल रहे करीब 10 हजार कोरोना मरीजकांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही लगा चुका हैं रोक

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें कम जरूर है, लेकिन संकट अभी टला नहीं है. उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आई हैं जबकि दक्षिण भारतीय राज्यों में कोरोना के केसेस लगातार सामने आ रहे हैं। केरल में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई पड़ रहे हैं. इस बीच बकरीद के मौके पर बाजार और दुकानें खोलने की छूट देने के केरल सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई हैं।

केरल सरकार ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब

इस मामले मे केरल सरकार ने सोमवार देर रात सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। सरकार ने अपने जवाब में कहा कि राज्य कि जनता की दिक्कतें दूर करने के लिए उसने हर संभव कदम उठाए हैं। हालांकि पिछले 3 महीने से भी अधिक समय से चल रही बंदिशों से लोग परेशान भी हुए हैं। सरकार के मुताबिक व्यापारियों को उम्मीद थी कि बकरीद पर होने वाली बिक्री कुछ हद तक उनकी आर्थिक दिक्कतें दूर करेगी, उन्होंने काफी पहले ही इसे देखते हुए अपने माल का स्टॉक कर लिया था। व्यापारियों के संगठन ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था और ऐलान किया था कि वो नियमों को धत्ता बताते हुए राज्य में दुकाने खोलेंगे। जिसके बाद सरकार ने कुछ दिनों के लिए त्योहार के दौरान ढील देना का फैसला किया।

सुप्रीम कोर्ट कांवड़ यात्रा पर पहले ही लगा चुका हैं प्रतिबंध

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आर एफ नरीमन और जस्टिस बीआर गवाई की बेंच मंगलवार सुबह इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट की इसी बेंच ने यूपी सरकार के कांवड यात्रा करवाने के निर्णय पर स्वत संज्ञान लिया था, जिसके बाद योगी सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा था। 

केरल में संक्रमण के 9931 नए मामले दर्ज

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,70,868 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण दर कई हफ्तों से 10 फीसदी के आस-पास थी जो अब बढ़ कर 11.08 प्रतिशत हो गई है । राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में महामारी के कारण  सोमवार को 58 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15,408 हो गई हैं।

Web Title: Supreme Court ban Bakrid celebrations after Kanwar yatra ban, decision today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे