Supreme Court: 6 वरिष्ठ अधिवक्ता एएसजी नियुक्त, कैबिनेट नियुक्ति समिति ने जारी किया आदेश, जानें कौन हैं, क्या होता काम?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2024 07:51 PM2024-09-10T19:51:09+5:302024-09-10T19:51:59+5:30

Supreme Court: एस. द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्य दर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी. शंकर और राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे) शामिल हैं।

Supreme Court 6 senior advocates appointed ASG Cabinet Appointment Committee issued order know who they what would work | Supreme Court: 6 वरिष्ठ अधिवक्ता एएसजी नियुक्त, कैबिनेट नियुक्ति समिति ने जारी किया आदेश, जानें कौन हैं, क्या होता काम?

file photo

Highlightsएएसजी सर्वोच्च न्यायालय तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों में सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।सरकार का बचाव करने में अटॉर्नी जनरल तथा सॉलिसिटर जनरल की सहायता करते हैं।नई नियुक्तियों से पहले शीर्ष अदालत में पांच एएसजी थे और छह पद रिक्त थे।

Supreme Court: सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है। सोमवार को जारी कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, एएसजी की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है। इनमें एस. द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्य दर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी. शंकर और राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे) शामिल हैं।

एएसजी सर्वोच्च न्यायालय तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों में सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार का बचाव करने में अटॉर्नी जनरल तथा सॉलिसिटर जनरल की सहायता करते हैं। नई नियुक्तियों से पहले शीर्ष अदालत में पांच एएसजी थे और छह पद रिक्त थे।

Web Title: Supreme Court 6 senior advocates appointed ASG Cabinet Appointment Committee issued order know who they what would work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे