सपा-बसपा गठबंधन पर 'आप' का समर्थन, कहा-  मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिये सकारात्मक पहल 

By भाषा | Published: January 12, 2019 08:29 PM2019-01-12T20:29:17+5:302019-01-12T20:29:17+5:30

सपा से निष्काषित राज्यसभा के असंबद्ध सदस्य अमर सिंह ने सपा बसपा गठबंधन को भयभीत ‘बुआ बबुआ’ की विकल्पहीनता का परिणाम बताया है। 

Support of 'AAP' on SP-BSP alliance, said- Positive initiative to stop Modi government from coming to power | सपा-बसपा गठबंधन पर 'आप' का समर्थन, कहा-  मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिये सकारात्मक पहल 

सपा-बसपा गठबंधन पर 'आप' का समर्थन, कहा-  मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिये सकारात्मक पहल 

आप ने देशव्यापी स्तर पर जनता में मोदी सरकार के प्रति घोर निराशा और गुस्से को देखते हुये इस सरकार को सत्ता में फिर से आने से रोकने के लिये सपा बसपा गठबंधन को सकारात्मक पहल बताया है। 

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार को देश की सत्ता से दूर करने के लिये विपक्षी दलों की एकजुटता जरूरी है और इस लिहाज से सपा बसपा गठबंधन सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा ‘‘भाजपा को रोकने के लिये राज्यों की स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों पर आधारित इस तरह के गठबंधन समय की मांग हैं और इसके अनुरूप विभिन्न राज्यों में इसकी पहल की जा रही है।’’ 

सिंह ने कहा कि अब आने वाले दो तीन महीनों में इस पहल के प्रभाव को देखकर ही इनकी सार्थकता का सही आकलन किया जा सकेगा। 

सपा से निष्काषित राज्यसभा के असंबद्ध सदस्य अमर सिंह ने सपा बसपा गठबंधन को भयभीत ‘बुआ बबुआ’ की विकल्पहीनता का परिणाम बताया है। 

अमर सिंह ने कहा कि अपना वजूद बचाने के लिये संघर्षरत सपा और बसपा के पास हाथ मिलाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि विकल्पहीनता की मजबूरी का यह साथ कारगर साबित नहीं होगा। 

Web Title: Support of 'AAP' on SP-BSP alliance, said- Positive initiative to stop Modi government from coming to power