Summer Season 2020 Google Doodle: समर सीजन की शुरुआत को सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, ऑरेंज कलर पर बनाया खास डूडल

By स्वाति सिंह | Published: June 20, 2020 10:15 AM2020-06-20T10:15:35+5:302020-06-20T10:24:22+5:30

Summer Season 2020 Google Doodle: 21 जून से 22 सितंबर तक उत्तरी गोलार्ध में समर सीजन रहेगा वहीं दूसरी ओर दक्षिणी गोलार्ध में इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है।

Summer Season 2020: Google Doodle marks beginning of summer in Northern Hemisphere | Summer Season 2020 Google Doodle: समर सीजन की शुरुआत को सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, ऑरेंज कलर पर बनाया खास डूडल

20 जून को गूगल ने खास डूडल बनाया है।

Highlightsगूगल समर सीजन की शुरुआत को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए एक खास डूडल बनाया है।21 जून से उत्तरी गोलार्ध में गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो जाती है

Summer Season 2020 Google Doodle: गूगल समर सीजन की शुरुआत को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए एक खास डूडल बनाया है। दरअसल, 21 जून से उत्तरी गोलार्ध में गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो जाती है, जिसके बाद से दिन लंबे और रातें छोटी होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में 20 जून को गूगल ने खास डूडल बनाया है। इसमें सूरज की रोशनी में एक हॉट एयर बलून को दिखाया गया है। साथ ही आसमान में एक कलरफूल हॉट एयर बलून नजर आ रहा है और उसके बगल में चमकता हुए सूरज दिखाई दे रहा है, जो यह बता रहा है कि उत्तरी गोलार्ध में समर सीजन की शुरुआत हो रही है। गर्मियों का मौसम 21 जून से 22 सितंबर तक रहेगा।

बता दें कि 21 जून के दिन को साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है। इसके साथ ही इसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है। जहां एक तरह 21 जून से 22 सितंबर तक उत्तरी गोलार्ध में समर सीजन रहेगा वहीं दूसरी ओर दक्षिणी गोलार्ध में इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है। मालूम हो कि ग्रीष्म संक्रांति साल का वह दिन होता है, जब हमारी पृथ्वी पूरी तरह से अधिकतम बिंदु पर सूर्य की ओर झुकी होती है। 

वहीं बीते दिनों यूजर्स को कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गूगल डूडल के जरिए अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दे रहा था। ऐसे में गूगल रोजाना अपना पुराना लोकप्रिय डूडल यूजर्स के लिए पेश करता रहा। 

Web Title: Summer Season 2020: Google Doodle marks beginning of summer in Northern Hemisphere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे