पायल तड़वी केस: फोन से मिला सुसाइड नोट, गिरफ्तार आरोपियों का है नाम, टॉर्चर की है कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 03:33 PM2019-07-05T15:33:48+5:302019-07-05T15:34:07+5:30

आत्महत्या के बाद पायल तड़वी का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.  पुलिस ने दावा किया है कि तड़वी ने सुसाइड नोट लिखने के बाद उसकी फोटो अपने फोन से खींच ली थी.

suicide note recovered in payal tadwi death case | पायल तड़वी केस: फोन से मिला सुसाइड नोट, गिरफ्तार आरोपियों का है नाम, टॉर्चर की है कहानी

मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपी डॉक्टरों को 29 मई को गिरफ्तार किया था.

Highlightsपायल तड़वी ने 22 मई को छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. पायल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ये तीनों डॉक्टर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी.

मुंबई के बी. वाई. एल. नायर अस्पताल से जुड़ी स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा पायल तड़वी (26) सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है. पायल तड़वी के फोन से सुसाइड नोट मिला है.  पायल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन डॉक्टरों हेमा आहूजा, भक्ति मेहरे और अंकिता खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया है. पायल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ये तीनों डॉक्टर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी.

मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक आत्महत्या के बाद पायल तड़वी का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.  पुलिस ने दावा किया है कि तड़वी ने सुसाइड नोट लिखने के बाद उसकी फोटो अपने फोन से खींच ली थी. आत्महत्या के बाद कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. पुलिस का दावा है कि दो आरोपियों ने सुसाइड नोट के साथ ही साक्ष्य मिटाने का काम किया है.

पायल तड़वी ने 22 मई को छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. वह आदिवासी समुदाय से आती थी. तड़वी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके तीन वरिष्ठों आहूजा, मेहर और खंडेलवाल ने उन्हें जाति के नाम पर गालियां दीं और उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया. तीनों आरोपियों की ओर से पेश वकील आबाद पोंडा ने अदालत में दलील दी कि इसे आत्महत्या के लिए उकसाने के रूप में वर्णित नहीं किया जा सकता है क्योंकि उनकी मुवक्किलों ने अपना काम समुचित ढंग से नहीं करने के सिलसिले में तड़वी की केवल खिंचाई की थी.

मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपी डॉक्टरों को 29 मई को गिरफ्तार किया था, उसके बाद से ये तीनों जेल में ही है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी.

Web Title: suicide note recovered in payal tadwi death case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे