अमित मालवीय को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का बीजेपी को अल्टीमेटम, कहा- अगर कल तक IT सेल से नहीं हटाया तो...

By विनीत कुमार | Published: September 9, 2020 10:07 AM2020-09-09T10:07:38+5:302020-09-09T10:43:34+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी से अमित मालवीय को हटाने की मांग की है। उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि अगर कल तक मालवीय को नहीं हटाया गया तो वे अपना बचाव खुद करना शुरू करेंगे। मालवीय बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख हैं।

Subramanian Swamy asks BJP if Amit Malviya not removed from IT cell he will defend himself | अमित मालवीय को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का बीजेपी को अल्टीमेटम, कहा- अगर कल तक IT सेल से नहीं हटाया तो...

अमित मालवीय पर सुब्रमण्यम स्वामी का बीजेपी को अल्टीमेटम (फाइल फोटो)

Highlightsअमित मालवीय पर सुब्रमण्यम स्वामी का आक्रामक रूख, कल तक हटाने की मांग रखीस्वामी का आरोप है कि बीजेपी आईटी सेल उनके खिलाफ अभियान चला रहा है

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर एक बार फिर से निशाना साधा है। स्वामी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर बीजेपी को मालवीय को हटाने की मांग दोहराई है। स्वामी ने अपनी ही पार्टी को एक तरह से अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि बीजेपी को कल तक मालवीय को हटा देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया अगर मालवीय को नहीं हटाया जाता है तो वे यही समझेंगे कि पार्टी उन्हें डिफेंड नहीं करना चाहती है।

स्वामी ने ट्वीट किया, 'अगर कल तक अमित मालवीय को बीजेपी आईटी सेल से नहीं हटाया गया (जो नड्डा से मेरे पांच गांव का प्रस्ताव) तो इसका मतलब पार्टी मुझे डिफेंड नहीं करना चाहती है। जबकि पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां मैं  राय मांग सकूं तो ऐसे में मुझे ही खुद ही अपना बचाव करना होगा।'

स्वामी ने लगाए हैं अमित मालवीय पर कई आरोप

स्वामी ने इससे पहले मंगलवार को ट्वीट कर अमित मालवीय और अपनी ही पार्टी के आईटी सेल पर हमला बोला था। उन्होंने अमित मालवीय पर हमला बोलते हुए उन पर फर्जी ट्वीट के जरिए उनके खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया था। हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि स्वामी किन ट्वीट्स और मुद्दों का जिक्र कर रहे हैं। 

वैसे वे सुशांत सिंह राजपूत मामले में कह चुके हैं कि इस केस में राजनीतिक कनेक्शन है। साथ ही उन्होंने जेईई-नीट की परीक्षा नहीं कराने की भी सरकार से गुजारिश की थी।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बीजेपी आईटी सेल बेकार हो गई है। इसके कुछ सदस्य मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी और ट्वीट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ उन्होंने साथ ही लिखा, ‘अगर मेरे नाराज समर्थक निजी हमले शुरू कर दें तो मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जैसे कि भाजपा को आईटी सेल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।’

अपने इसी ट्वीट पर स्वामी ने एक यूजर को जवाब देते हुए आगे लिखा, ‘मैं नजरअंदाज कर रहा हूं लेकिन बीजेपी को उन्हें बाहर करना चाहिए। एक मालवीय चरित्र गंदे तौर पर दंगा चला रहा है। हम मर्यादा पुरुषोत्तम की पार्टी हैं न कि रावण या दुशासन की।'

बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है जब स्वामी अपनी ही पार्टी पर इस तरह नाराज हुए हैं। इस बार उन्होंने अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फिलहाल पूरे मुद्दे पर बीजेपी और अमित मालवीय की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

English summary :
Bharatiya Janata Party's Rajya Sabha MP Subramanian Swamy has once again targeted BJP IT cell chief Amit Malviya. Swamy has reiterated his demand for BJP to remove Malaviya by tweeting on Wednesday morning. Swamy has given an ultimatum to his own party, saying that BJP should remove Malaviya by tomorrow.


Web Title: Subramanian Swamy asks BJP if Amit Malviya not removed from IT cell he will defend himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे