सबरीमला मुद्दाः BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की सलाह, लोकतांत्रिक नियमों के तहत रखें राय

By भाषा | Published: December 15, 2018 04:46 AM2018-12-15T04:46:33+5:302018-12-15T04:46:33+5:30

लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के तहत राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उनके प्रयासों में कोई अप्रिय स्थिति नहीं होना चाहिए और उन्होंने एक ‘दुखद खबर’ का हवाला दिया।

Subramanian issue: Express your views firmly under democratic norms says narendra Modi | सबरीमला मुद्दाः BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की सलाह, लोकतांत्रिक नियमों के तहत रखें राय

सबरीमला मुद्दाः BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की सलाह, लोकतांत्रिक नियमों के तहत रखें राय

सबरीमला मुद्दे पर केरल सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शु्क्रवार को राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों को अपनी बात समझाने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए दृढ़ता से अपनी राय प्रकट करने को कहा है। 

लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के तहत राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उनके प्रयासों में कोई अप्रिय स्थिति नहीं होना चाहिए और उन्होंने एक ‘दुखद खबर’ का हवाला दिया।

प्रधानमंत्री 55 वर्षीय वेणुगोपाल नैयर की मौत का जिक्र कर रहे थे जो बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदर्शन स्थल के समीप आत्मदाह कर लिया था। भाजपा ने राज्य में बंद का आह्वान किया था और दावा किया था कि नैयर ने सबरीमला मुद्दे पर पिनराई विजयन की अगुवाई वाली सरकार के अड़ियल रवैये के कारण यह अतिवादी कदम उठाया।

लेकिन पुलिस ने दावा किया कि नैयर ने दम टूटने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने कहा था कि उसने अवसाद के चलते ऐसा कदम उठाया और वह अपने शरीर में आग लगाने के बाद प्रदर्शन स्थल की ओर भागा।

मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्यभर में लोगों को अतिवादी कदम नहीं उठाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने अट्टिंगल, मावेलिक्कारा, कोल्लाम, अलप्पझुआ और पठानमथिट्टा के पार्टी के मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद में कहा कि हर जीवन महत्वपूर्ण है और उसे ऐसी मार नहीं झेलनी चाहिए। 

मोदी ने राज्य में कथित राजनीतिक हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का जिक्र किया और त्रिपुरा का उदाहरण दिया जहां इसी साल भगवा पार्टी ने 20 सालों से सत्तासीन वामदलों को हरा दिया। उन्होंने कहा कि केरल में भी वह दिन दूर नहीं है।

एक पार्टी कार्यकर्ता के इस सवाल पर कि पार्टी इस दक्षिण राज्य में अपना आधार कैसे फैला सकती है तो उन्होंने कह कि वे लोगों की आवाज सुनें, लोग उनकी सुनेंगे।

Web Title: Subramanian issue: Express your views firmly under democratic norms says narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे