सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, "फोटो का शौक बंद कर देना चाहिए, नहीं तो यह बूमरैंग हो जाता हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 22, 2022 04:01 PM2022-11-22T16:01:01+5:302022-11-22T16:06:35+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें सलाह दी है कि वो फोटो खिंचवाने की आदत छोड़ दें, नहीं तो कभी-कभी वो फोटोएं उनके लिए बूमरैंग की तरह हो जाती हैं।

Subramaniam Swamy tweets photo of PM Modi and US President Biden, says "Modi should stop photo hobby as these are boomerangs" | सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, "फोटो का शौक बंद कर देना चाहिए, नहीं तो यह बूमरैंग हो जाता हैं"

ट्विटर से साभार

Highlightsभाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी के फोटो को बनाया व्यंग्य का मुद्दा स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की फोटो ट्वीट करते हुए कसा तंज व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी अधिकारी यह कहते हुए मजाक उड़ा रहे हैं कि मोदी जी कितने फेक हैं

दिल्ली: कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब उनके फोटो को व्यंग्य का मुद्दा बना दिया है। स्वामी ने पीएम मोदी को सलाह दी है कि वो फोटो खिंचवाने की आदत छोड़ दें, नहीं तो कभी-कभी वो फोटो उनके लिए बूमरैंग की तरह हो जाती है।

दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में जी20 सम्मेलन से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक फोटो पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया और कहा, "‘यह फोटो मॉर्फ्ड है या सच है? व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी अधिकारी यह कहते हुए मजाक उड़ा रहे हैं कि मोदी जी कितने फेक हैं लेकिन भारतीयों के लिए यह सब सुनना बहुत दुखद होता है। मोदी को फोटो खिंचवाने का शौक अब बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह बूमरैंग हैं।’

स्वामी ने ट्वीट में पीएम मोदी की जिस फोटो को शेयर किया है, वो हाल ही उनके द्वारा इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की बताई जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ नजर आ रहे है। तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन बेहद आत्मीय होते हुए प्रधानमंत्री मोदी के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ली गई दोनों राष्ट्रध्यक्षों की इस तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है। वहीं सम्मेलन के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाक़ात की जमकर प्रशंसा की और इसे दोनों दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूत धुरी के तौर पर परिभाषित किया।

पियरे ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बेहद मजबूत और विशेष रिश्ता है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुए मुलाकात भविष्य के संबंधों को सकारात्मक दिशा में ले जाएंगे और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं।

वहीं स्वामी के ट्वीट में प्रयोग होने वाले शब्द बूमरैंग की बात करें तो आदिकाल में इंसानों द्वारा बूमरैंग एक हथियार के तौर पर प्रयोग किया जाता था। बूमरैंग की खासियत यह होती है कि इसे जब हवा में फेंका जाता है तो यह वापस उसी के पास लौट आता है, जिसने इसे हवा में फेंका होता है।

Web Title: Subramaniam Swamy tweets photo of PM Modi and US President Biden, says "Modi should stop photo hobby as these are boomerangs"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे