सुब्रह्मण्यम ने अरुण कुमार मेहता को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा

By भाषा | Published: June 7, 2021 11:26 PM2021-06-07T23:26:36+5:302021-06-07T23:26:36+5:30

Subramaniam hands over Arun Kumar Mehta as Chief Secretary of Jammu and Kashmir | सुब्रह्मण्यम ने अरुण कुमार मेहता को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा

सुब्रह्मण्यम ने अरुण कुमार मेहता को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा

श्रीनगर, सात जून एक सप्ताह से चल रही अनिश्चितता को खत्म करते हुए बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने सोमवार को अरुण कुमार मेहता को जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

1988 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी मेहता को 29 मई को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया , जबकि सुब्रह्मण्यम को भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

मेहता ने 31 मई को मुख्य सचिव के रूप में काम करना शुरू किया, लेकिन सुब्रह्मण्यम ने उन्हें तुरंत कार्यभार नहीं सौंपा था।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसे कई दलों ने इसकी आलोचना की थी।

छत्तीसगढ़ काडर के आईएएस अधिकारी सुब्रह्मण्यम को जून 2018 में तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।

मेहता के पास जम्मू-कश्मीर और भारत सरकार दोनों में व्यापक प्रशासनिक अनुभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subramaniam hands over Arun Kumar Mehta as Chief Secretary of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे