हैदराबाद: कॉलेज ने लड़कियों की कुर्ती की लंबाई नापने के लिए रखा गार्ड, गर्ल्स बोलीं-क्या घुटनों के ऊपर वाली कुर्ती आपको विचलित करती है

By अजीत कुमार सिंह | Published: September 16, 2019 07:58 PM2019-09-16T19:58:55+5:302019-09-16T20:47:29+5:30

हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्राओं के हाथों में बैनर और तख्ती दिखाई दी जिसमें 'My Kurti My Choice' और 'Say No to Long Kurti' जैसे नारे लिखे हुए थे

Students of Hyderabad’s St Francis College for Women protest against ‘strict’ dress code | हैदराबाद: कॉलेज ने लड़कियों की कुर्ती की लंबाई नापने के लिए रखा गार्ड, गर्ल्स बोलीं-क्या घुटनों के ऊपर वाली कुर्ती आपको विचलित करती है

हैदराबाद: कॉलेज ने लड़कियों की कुर्ती की लंबाई नापने के लिए रखा गार्ड, गर्ल्स बोलीं-क्या घुटनों के ऊपर वाली कुर्ती आपको विचलित करती है

Highlightsसेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वूमन ने आदेश जारी किया है कि कॉलेज में लड़कियों को लॉन्ग कुर्ती पहनकर आना है।छात्राओं ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस वक्त जब कि भारत धरती से दूर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर बेहोश पड़ा अपना लैंडर विक्रम तलाश रही है …इसके लिए भारत के वैज्ञानिकों की दुनिया भर में जय जयकार हो रही है..उसी वक्त भारत के दक्षिणि हिस्से में हैदराबाद शहर..शहर की लड़कियों के हाथे में ये तख्ततियां हमें शर्मसार करती है..इसके पीछे वजह है इस हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमन का फरमान जिसमें छात्राओं को घुटने की लंबाई से नीचे की कुर्तियां पहनने का आदेश दिया ..फरमान से बिफरी लड़कियां अब कॉलेज के बाहर नारे लगा रही हैं .आदेश वापस लेने के आंदोलन कर रही हैं…उनका नारा है ..शर्म करो शर्म करो …उसी शर्म में डूब मरो..

कॉलेज ने घुटने से नीचे की लंबाई तक की कुर्तियां ही नहीं .. स्लीवलेस या इसी तरह के अन्य कपड़े कॉलेज कैंपस में बैन कर दिए गए हैं…जिसके बाद लड़किया सड़क पर है और कॉलेज प्रशासन सन्नाटे में...

हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वूमन की छात्राओं के हाथों में  ये तख्ती कहती से नो टू लॉंग कुर्ती..आखिर लड़कियों की कुर्तियों की लंबाई से कॉलेज को दिक्कत क्या है..

आइए पूरी कहानी जानते हैं...

बेटियों को बचाने के लिए सरकारें खास कर स्कूल कॉलेज इन दिनों बहुत चिंता में है..और चिंताएं भी ऐसी ऐसी कि आप अपना सिर धुन लेंगे…बाल नोच लेंगे..कॉलेज का पाठ्यक्रम कैसा हो कि रोज बदलती दुनिया में इनको रोजगार मिले ..इस पर ध्यान देने की बजाय इनकी  प्राथमिकता इन लड़कियों की कुर्तियों की लंबाई नापने में आई क्यों …वजह वैज्ञानिक हो ना हो ..मकसद अत्यंत हितकारी है..उद्देश्य ये है कि लंबी कुर्तियों से इन लड़कियों के लिए अच्छे वर मिल सकेंगे...

लेकिन ऐसा नहीं है कि कॉलेज प्रशासन वैज्ञानिक नहीं है वो..सब कुछ जांचता …परखता है..कॉलेज ने छात्राओं की कुर्ती की लंबाई नापने के लिए कई महिला सिक्योरिटी गार्ड को भी काम पर रखा है…जो गेट के बाहर पहले उनके कुर्ती की लंबाई चेक करती हैं तब जाकर उन्हें कॉलेज के गेट के अंदर एंट्री देती है..ताकि कोई तथाकथित कुसंस्कारी लड़की कॉलेज रुपी ज्ञान के मंदिर के माहौल को गंदा नहीं कर दे...

सेंट फ्रांसिस कॉलेज में एडमिशन के वक्त एक डिक्लेयरेशन लिया जाता है कि उन्हें स्कूल द्वारा तय परिधान में आना होगा और 80 पर्सेंट अटेंडेंस भी पूरी करनी होगी..लड़कियां कहती हैं कि अगर हमारी कुर्ती छोटी होने के कारण कॉलेज प्रशासन हमें घर भेजता रहेगा तो हमारी तो अटेंडेंस भी पूरी नहीं हो पाएगी..कॉलेज प्रशासन ने लंबी कुर्ती वाला ड्रेस कोड 1 अगस्त से लागू किया है. ..इसी आदेश के खिलाफ छात्राएं उतर आई हैं ..ल़ड़कियां कहती है कॉलेज प्रशासन 100 साल पुरानी सोच रखता है..लंबी कुर्ती नहीं पहन कर आने पर हमें कॉलेज के बाहर खड़ा कर दिया जाता है जिसकी वजह से हम क्लास नहीं कर पाती है.

गेट पर नारे लगा रही लड़कियों के नारो में एक नारा है माई च्वाइस माई ड्रेस..एक तख्ती कहती है कि हम अपनी क्लासेज छोड़ रहे हैं ताकि आपको एक सबक सिखा सकें..ये लड़कियां पूछती है कि क्या मेरी घुटनों के ऊपर वाली कुर्ती आपको विचलित करती है.

क्या आपको नहीं लगता कि किसी के भी कपड़े उनकी पसंद के होने चाहिए.. और अगर आपको देखा नहीं जाता तो आप आंख बंद कर लें..जिनसे इन लड़कियों को खतरा है उन्हें सबक सिखाने के बजाय आप इन पर पहरे लगा रहे हैं..लंबी कुर्तियों की जगह आप कुछ लोगों की छोटी सोच का इलाज क्यों नहीं करते.

Web Title: Students of Hyderabad’s St Francis College for Women protest against ‘strict’ dress code

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे