Rainfall Alert: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के साथ चल रही हैं तेज हवाएं, गर्मी झेल रहे लोगों को मिली राहत
By आजाद खान | Published: May 27, 2023 08:04 AM2023-05-27T08:04:12+5:302023-05-27T08:30:09+5:30
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में आंधी के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। यही नहीं यहां ओले भी गिर सकते है, ऐसी संभावना जताई गई है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि इस बारिश से काफी दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इससे पहले आईएमडी ने यह अनुमान लगाया था कि दिल्ली और उसके आप-पास के इलाकों में
आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।
एक ताजा अपडेट में मौसम विभाग ने कहा है कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर के तरफ से गुजर रहा है। ऐसे में आईएमडी ने यह आशंका जताई थी कि बादलों द्वारा इस तरीके से गुजरने के कारण दिल्ली एनसीआर में अगले दो घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है। यही नहीं विभाग ने यह आशंका डताई थी कि यहां पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40-70 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather and receives rainfall this morning. Visuals from near India Gate. pic.twitter.com/pGZMP3Dn2m
— ANI (@ANI) May 27, 2023
3-दिनों तक दिल्ली में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में गिरेंगे ओलें
आईएमडी ने यह उम्मीद जताया है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यही नहीं विभाग ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली मे अगले तीन से चार दिन तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। यही नहीं इस दौरान यहां पर बादल भी छाएं रहेंगे इसकी भी आशंका जताई गई है।
आज सुबह से ही दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में गरज के साथ बारिश देखी गई है। इन इलाकों में बादल भी छाएं रहे और कई जगहों पर अंधेरा-अंधेरा हो गया था। इसके अलावा यहां पर तेज हवाएं भी चली है और इन हवाओं की रफ्तार 65 किमी. प्रति घंटे से 99 किमी. प्रति घंटे तक दर्ज की गई है। विभाग ने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना को देखते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
पहाड़ों पर भी हो सकती है बारिश
बता दें कि विभाग ने यह अनुमान लगाया है कि अगले दो तीन दिनों में पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। यही नहीं यहां भी हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है। उधर खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट भी पर विमानों को उड़ान भरने में काफी दिक्कत हो रही है।