प्रभारी मंत्री के स्वागत में धक्कामुक्की, अधिकारी भी हुए शिकार, सर्किट हाउस के दरवाजे चरमराए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 25, 2019 12:23 AM2019-01-25T00:23:12+5:302019-01-25T00:23:12+5:30

धक्का मुक्की और अव्यवस्था को देख आखिरकार प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने ही रास्ता निकाला और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वे  सर्किट हाउस के बाहर लॉन में आए और करीब एक घँटे तक लॉन में कांग्रेसियों से मुलाकात की।

Strike in reception of minister in charge, officials hunting, Circuit House doors clutter | प्रभारी मंत्री के स्वागत में धक्कामुक्की, अधिकारी भी हुए शिकार, सर्किट हाउस के दरवाजे चरमराए

फाइल फोटो

लोग भले ही इसे अनुशासनहीनता कहें पर कांग्रेस का यही असली लोकतंत्र है। गुरुवार को कमलनाथ सरकार के लोक निर्माण , उज्जैन जिला प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए। स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऐसा जोश दिखाया कि सर्किट हाउस के दरवाजे चरमरा  गए और अधिकारी धक्का मुक्की का शिकार हुए । व्यवस्था में उज्जैन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हाँफ गए।

गुरूवार को प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के सर्किट हाउस पहुंचते ही यहाँ स्वागत करने आए  कार्यकर्ताओ का ऐसा हुजूम उमड़ा कि धक्कामुक्की की स्थिति बन गई और आईजी राकेश गुप्ता सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी इसका शिकार हुए। प्रभारी मंत्री का स्वागत करने के लिये उनके साथ अंदर जाने की कांग्रेसियों में इस कदर होड़ रही कि सर्किट हाउस के दरवाजे चरमरा गए और एल्यूमिनियम के दरवाजे तो आडे तीरछे भी हो गए ,कांग्रेसियों के अति उत्साह के चलते आला अधिकारियों को भी धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा।

धक्का मुक्की और अव्यवस्था को देख आखिरकार प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने ही रास्ता निकाला और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वे  सर्किट हाउस के बाहर लॉन में आए और करीब एक घँटे तक लॉन में कांग्रेसियों से मुलाकात की। हालांकि यहां भी धक्का मुक्की की स्थिति बनी रही।बाद में प्रभारी मंत्री ने  महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किये। यहाँ भी कांग्रेसियों की भीड़ होने से उन्होंने गर्भगृह के बजाय नंदी गृह से ही बाबा महाकाल के दर्शन किये ।यहां से वे चिंतामण गणेश मंदिर गए और माघ मास की संकष्टी चतुर्थी पर भगवान चिंतामण गणेश के दर्शन किए।

प्रभारी मंत्री लेट हुए तो बैठक भाजपा सदस्यों के बगैर हुई

जिला योजना समिति की बैठक दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गई थी।भाजपा सांसद डा. चिंतामणि मालवीय के साथ ही विधायक डा.मोहन यादव ,बहादुरसिंह चौहान,पार्षद राजेश सेठी,नगर निगम उपनेता राजश्री जोशी के साथ अन्य भाजपा सदस्य बैठक में समय पर पहुंच गए थे। प्रभारी मंत्री निर्धारित समय के डेढ घंटे बाद भी बैठक में नहीं पहुंचे तो सांसद ने खाली कुर्सी को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी सदन से बाहर आकर अपने कार्यक्रमों में रवाना हो गए। बाद में प्रभारी मंत्री 2.45 बजे के आसपास बैठक में पहुंचे जब तक भाजपाई जा चुके थे।

शिप्रा के प्रदुषण को लेकर देवास के 7 उद्योगों को नोटिस -

लोक निर्माण एवं पर्यावरण तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि अब कोई भी कल-कारखाने, उद्योग प्रदूषण निवारण के संयंत्र लगाये बिना प्रदेश में कार्यशील नहीं रह सकेंगे। इसकी कड़ी मॉनीटरिंग की जायेगी। शिप्रा नदी के प्रदूषण को रोकने के लिये देवास जिले से सात उद्योगों को नोटिस जारी करवा दिया गया है। वहां पर संयंत्र लगना प्रारम्भ हो गये हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। इस पर भी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में चम्बल दूषित हो रही है। इसको रोकने के लिये संयंत्र लगाने की कार्यवाही करवाई जायेगी।

सबसे पहले किसान कर्ज माफ़ी को लेकर ही कहा उन्होंने बताया है की कुछ अधिकारी कर्मचारी कमलनाथ जी की योजना को सेंध लगाने का काम कर रहे है किसान का 50 हजार का कर्ज है और 2 लाख बता रहे है ऐसे लोगो के खिलाफ जाँच करने के निर्देश भी सहकारिता मंत्री ने दे दिए है ऐसे लोगो को बख्सा नहीं जाएगा और उनपर कठोर कार्यवाई की जाएगी ये करोडो का नही अरबो रूपये का गबन है | उन्होंने कहा सिंहस्थ, व्यापम ,रेत , ई टेंडरिंग , सहित कई अन्य घोटालो की जाँच का काम शुरू हो गया है दोषियों को बख्सा नही जाएगा दोषी सलाखों के पीछे जाएगे | बाबूलाल गोर को लेकर कहा की गोर साहब से कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी के अच्छे और मधुर सम्बन्ध है एक दिन दिग्विजय सिंह जी ने उनके घर लंच के दोरान उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का आफर दिया था अब निर्णय उन्हें लेना है |

-डेढ घंटे से अधिक इंतजार करने के बाद अध्यक्ष की अनुपस्थिति में पदेन उपाध्यक्ष सांसद के बतौर मेंने बैठक करवाई ।खाली कुर्सी को संबोधित कर जिले की समस्याओं रखी । अधिकारियों के माध्यम से बधाई प्रेषित की और सभी भाजपा सदस्य के साथ रवाना हो गए । एजेंड़ा अनुसार बैठक 12.30 बजे से रखी गई थी।- डा.चिंतामणि मालवीय,सांसद एवं प्रवक्ता भाजपा,उज्जैन

-सर्किट हाउस के दरवाजे को लेकर मेरी जानकारी में कुछ नहीं है।में इधर मेला कार्यालय की मिटिंग में था। ऐसा कुछ होता तो मुझे जानकारी मिल जाती। वे हमारे विभागीय मंत्री भी हैं। -सूरज झानिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग ,उज्जैन

Web Title: Strike in reception of minister in charge, officials hunting, Circuit House doors clutter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे