हिमाचल: खालिस्तानी झंडा लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ठाकुर ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

By रुस्तम राणा | Published: May 8, 2022 07:27 PM2022-05-08T19:27:41+5:302022-05-08T19:59:30+5:30

सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया को यह बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जाँच कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी कोशिश है कि उन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। 

Strict action will be taken against the accused says Himachal Pradesh CM Jairam Thakur | हिमाचल: खालिस्तानी झंडा लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ठाकुर ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

हिमाचल: खालिस्तानी झंडा लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ठाकुर ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

Highlightsमामले में एफआईआर की गई दर्ज, जांच में जुटी हिमाचल पुलिससीएम ने कहा- हमारी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के बाहर रविवार को धर्मशाला में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि है आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने मीडिया को यह बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जाँच कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी कोशिश है कि उन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। 

सीएम ठाकुर ने कहा, आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम कुछ दिनों से देख रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के पीछे कुछ ताकतें हैं। वे अपने इरादों पर सफल नहीं होंगे और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 

एफआईआर में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 को जोड़ा गया है। पुलिस ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू को मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मुख्य गेट पर खालिस्तान समर्थक झंडे लगा दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी और झंडे को हटाने की कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम को खत लिखते हुए खालिस्तानी झंडे लगाने की धमकी दी थी। पन्नू ने खत में धमकी देते हुए कहा था कि वह शिमला में जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान का झंडा फहराएगा।

Web Title: Strict action will be taken against the accused says Himachal Pradesh CM Jairam Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे