मंदिर के नल से पानी लेने से रोका गया, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई : दलित महिला का आरोप

By भाषा | Published: December 17, 2021 09:49 PM2021-12-17T21:49:44+5:302021-12-17T21:49:44+5:30

Stopped from taking water from temple tap, police not taking action: Dalit woman alleges | मंदिर के नल से पानी लेने से रोका गया, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई : दलित महिला का आरोप

मंदिर के नल से पानी लेने से रोका गया, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई : दलित महिला का आरोप

हरदा (मप्र), 17 दिसंबर मध्य प्रदेश के हरदा की एक दलित महिला ने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने उसे मंदिर के नल से पानी लेने से रोक दिया है और शिकायत दर्ज कराए जाने के दो महीने बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

वहीं, पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों के बयान इसलिए दर्ज नहीं किए सके, क्योंकि दो बार उनके घर जाने के बाद भी वे अब तक नहीं मिले हैं।

दीपिका (28) ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पति आकाश, अपनी माँ और बच्चों के साथ गल्ला मंडी स्थित मंदिर के पास रहती हैं और घर से कुछ दूर रहने वाले गोलू पंडित तथा संदीप नाम के व्यक्ति आए दिन जातिसूचक शब्द बोलकर उन्हें अपमानित करते हैं तथा दोनों ने उसे अक्टूबर से गल्ला मंडी स्थित मंदिर के नल से पानी भी नहीं भरने दिया है।

महिला ने आरोप लगाया कि इसके अलावा, उसके घर के बाहर स्थित शौचालय में पत्थर डालकर उसे बंद कर दिया गया।

दीपिका बृहस्पतिवार को यहां अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण (अजाक) थाने पहुंचीं जहां उन्होंने मीडिया से कहा कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी मंदिर में चली गयी थी तो उसे भी धक्का देकर निकाल दिया गया, जिससे उसे चोट भी आयी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दोनों लोगों के खिलाफ 24 अक्टूबर और 25 नवंबर को दो बार पुलिस अधीक्षक से लिखित में शिकायत की थी लेकिन लगभग दो माह बीतने के बाद भी मेरी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।’’

वहीं, हरदा अजाक पुलिस थाने के निरीक्षक अनुराग लाल ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दीपिका की शिकायत पर एक टीम दोनों आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए दो बार उनके घर गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, वे दोनों हमें वहां नहीं मिले। हम उचित कार्रवाई कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stopped from taking water from temple tap, police not taking action: Dalit woman alleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे