Lockdown 5: 30 जून तक बिहार के कन्टेनमेंट जोन में बढ़ाया गया लॉकडाउन, राज्य के गृह विभाग ने दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: May 31, 2020 04:42 PM2020-05-31T16:42:01+5:302020-05-31T16:42:01+5:30

राज्य गृह विभाग ने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण कन्टेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

State Home Department says Lockdown has been extended in containment zones in Bihar till 30th June | Lockdown 5: 30 जून तक बिहार के कन्टेनमेंट जोन में बढ़ाया गया लॉकडाउन, राज्य के गृह विभाग ने दी जानकारी

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण कन्टेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बिहार में कन्टेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण कन्टेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। राज्य गृह विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। मालूम हो, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को देश के निषिद्ध क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि आठ जून से आतिथ्य सत्कार (हॉस्पिटैलिटी) सेवाओं, होटलों और शॉपिंग मॉल को चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति होगी। 

बता दें कि बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उस प्रवासी मजदूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसकी कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में मृत्यु हो गई थी, जब वह मुंबई से अपने गृह राज्य जा रहा था। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा शनिवार को 20 तक पहुंच गया। 

विभाग ने बताया कि इस बीच, राज्य में 206 लोगों को संक्रमित पाया गया, जिसके साथ बिहार में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 3,565 हो गई। समस्तीपुर के सिविल सर्जन आर आर झा ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो अपने गृह राज्य की यात्रा के लिए मुंबई से चली एक श्रमिक ट्रेन में सवार था, लेकिन वह ट्रेन में ही गंभीर रूप से बीमार हो गया था। 

झा ने कहा, ‘‘उसकी खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण, उसे 26 मई को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के भीतर उसकी मौत हो गई। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।’’ बिहार में सबसे अधिक प्रभावित पटना जिला है, जहां संक्रमण के 241 मामले हैं, इसके बाद रोहतास में 205, बेगुसराय में 199, मधुबनी में 190, मुंगेर में 155 और खगड़िया में 134 मामले हैं।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: State Home Department says Lockdown has been extended in containment zones in Bihar till 30th June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे