हेमंत सोरेन ने विपक्ष से की ये अपील, कहा- 6.85 लाख झारखंडियों को वापस लाने के लिए तैयार है सरकार

By सुमित राय | Published: May 15, 2020 02:15 PM2020-05-15T14:15:52+5:302020-05-15T14:15:52+5:30

झारखंड ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के हर व्यक्ति को घर लाने के लिए सरकार तैयार है और श्रमिकों के ट्रेन किराए का वहन भी झारखंड सरकार करेगी।

State govt bearing transport fares of migrant workers, says Jharkhand CM Hemant Soren | हेमंत सोरेन ने विपक्ष से की ये अपील, कहा- 6.85 लाख झारखंडियों को वापस लाने के लिए तैयार है सरकार

हेमंत सोरेन ने कहा किसरकार श्रमिकों का ट्रेन किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी। (फाइल फोटो)

Highlightsहेमंत सोरोन ने कहा कि सरकार वापस आने को इच्छुक 6.85 लाख झारखंडियों को वापस लाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा विपक्ष के साथियों से भी आग्रह है की वे केंद्र सरकार से आग्रह करें, पत्राचार करें - ताकि ज्यादा ट्रेनें चले।

कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के हर व्यक्ति को घर लाने के लिए सरकार तैयार है और श्रमिकों के ट्रेन किराए का वहन भी झारखंड सरकार करेगी।

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, "अन्य राज्यों में फंसे हर एक झारखंडी को घर वापस लाने हेतु आपकी सरकार कृतसंकल्पित है। राज्य वापस आने को इच्छुक 6.85 लाख झारखंडियों को क्रमबद्ध तरीके से राज्य सरकार रेलवे एवं केंद्र सरकार से सामंजस्य बैठा कर जल्द से जल्द लाने का प्रयास कर रही है।"

उन्होंने आगे लिखा, "विपक्ष के साथियों से भी आग्रह है की वे केंद्र सरकार से आग्रह करें, पत्राचार करें - ताकि झारखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चले। राज्य सरकार सभी श्रमिक बंधुओं का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी।"

हेमंत सोरेन ने विशेष प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति देने के लिए 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए सोरेन ने कहा था, "अभी तक केवल 21-22 गाड़ियां ही 50 से 55 हजार लोगों को वापस लेकर आई हैं। राज्य के लगभग सात लाख लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं।"

झारखंड में कोरोना वायरस संबंधित मामलों के मुख्य नोडल पदाधिकारी एवं प्रमुख सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया था कि राज्य के साठ हजार प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को देश के विभिन्न भागों से 44 ट्रेनों से वापस लाया जा चुका है। प्रवासी लोगों की वापसी के लिए ऐसी 56 और ट्रेनें चलेंगी।

झारखंड में 203 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है। नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के हजारीबाग से आठ, पलामू से सात, रांची से पांच और कोडरमा एवं जमशेदपुर से एक-एक मामला आया।

उन्होंने बताया कि रांची में सामने आए पांच मामलों से तीन अनगड़ा की और एक कोकर की गर्भवती महिला है एवं एक अन्य रिम्स के नेत्र विभाग की नर्स हैं। राजधानी रांची में अब कुल संक्रमितों की संख्या 102 हो गई है, जिनमें से 61 ठीक हो गए हैं और 39 का इलाज अभी चल रहा है। यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हो गये हैं जबकि तीन की मौत हो चुकी है और 113 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Web Title: State govt bearing transport fares of migrant workers, says Jharkhand CM Hemant Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे