स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, इस दिन दो घंटे काम नहीं करेगा इंटरनेट बैंकिंग, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2021 03:13 PM2021-09-14T15:13:09+5:302021-09-14T15:23:16+5:30

स्टेट बैंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि कुछ तकनीकी मेंटेनेंस काम की वजह से ऑनलाइन एसबीआई की सेवाएं दो घंटों के लिए ठप रहेंगी।

State Bank sbi issued important information internet banking will not work this day | स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, इस दिन दो घंटे काम नहीं करेगा इंटरनेट बैंकिंग, जानें डिटेल

एसबीआई ग्राहकों के लिए दो घंटे बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं (फाइल फोटो)

Highlightsएसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, आधी रात को दो घंटे के लिए काम नहीं करेगा इंटरनेट बैंकिंग।एसबीआई के अनुसार मंगलवार आधी रात को 12 से दो बजे के बीच ऑनलाइन एसबीआई सेवा बंद रहेगी।एसबीआई ने सितंबर महीने के आखिरी तक ग्राहकों को पैन के अपने आधार कार्ड से लिंक कराने को भी कहा है।

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार आधी रात (15 सितंबर, रात 12 बजे से दो बजे तक) को ऑनलाइन एसबीआई सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। बैंक ने एक ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। बैंक ने कहा है कि कुछ तकनीकी मेंटेनेंस काम के लिए इसे दो घंटों के लिए बंद किया जा रहा है।

 

इससे पहले एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक और जरूरी चेतावनी जारी की थी। बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को तुरंत इस पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल एसबीआई ने अपने खाताधारकों इस संबंध में नोटिफिकेशन भी भेजना शुरू कर दिया है। 

एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार बैंक के खाताधारकों को अब अपने पैन को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा। बैंक के अनुसार यह काम उन्हें सितंबर महीने के आखिरी तक कर लेना होगा।

स्टेट बैंक ने कहा है कि अगर उसके ग्राहक अपने आधार कार्ड नंबर से पैन को लिंक करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें बैकिंग सेवाओं में कठिनाइयों का सामने करना पड़ सकता है। हालांकि ये साफ नहीं किया गया है कि किस सर्विस को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा या किस सर्विस में देरी होगी।

बता दें कि पैन-आधार कार्ड को लिंक कराने की बात सरकार की ओर से भी कही जा चुकी है। SBI की सूचना भी इसी अभियान का हिस्सा है। चूकी SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है और इसके लाखों अकाउंट होल्डर हैं, ऐसे में इसके सहारे सभी संबंधित लोगों तक यह मैसेज पहुंचाने की एक पहल है।

Web Title: State Bank sbi issued important information internet banking will not work this day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे