COVID-19 की चिंताओं के बीच कर्नाटक में SSLC परीक्षा शुरू, 8.76 लाख छात्र रहे हैं एग्जाम

By वैशाली कुमारी | Published: July 19, 2021 03:15 PM2021-07-19T15:15:26+5:302021-07-19T15:15:26+5:30

कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 का पैटर्न पिछले साल की तुलना में अलग है, इसलिए छात्रों को पैटर्न को समझाने के लिए 15 और 17 जुलाई को मॉक टेस्ट भी आयोजित किया गया था।

SSLC exam begins in Karnataka amid concerns over COVID-19, 8.76 lakh students register | COVID-19 की चिंताओं के बीच कर्नाटक में SSLC परीक्षा शुरू, 8.76 लाख छात्र रहे हैं एग्जाम

COVID-19 चिंताओं के बीच, दो दिवसीय SSLC परीक्षा की सोमवार को राज्य भर में शुरू हुई।

Highlightsकर्नाटक में दो दिवसीय SSLC परीक्षा की सोमवार को राज्य भर में शुरू हुईराज्य में यह परीक्षा सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जा रही हैकोरोना के चलते कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021 के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है

COVID-19 चिंताओं के बीच कर्नाटक में 10वीं की SSLC (Secondary School Leaving Certificate) की  परीक्षा 19 जुलाई को शुरू हो गई। ये परीक्षा दो दिन चलेगी। राज्य में यह परीक्षा सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जा रही है। 

कोरोना महामारी के कारण SSLC ने इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला है। छात्रों को उनके नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ओएमआर शीट मिलेगी। परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, छात्र आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। परीक्षा के लिए 8.76 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

यह लगातार दूसरे वर्ष है जब प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग महामारी के बीच एसएसएलसी परीक्षा आयोजित कर रहा है। COVID-19 स्थिति के कारण पहली बार परीक्षाएं छह दिन से घटाकर दो दिन कर दी गई हैं।

कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021 के पैटर्न में किया गया है बदलाव

कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2021 का पैटर्न और समय पिछले साल की तुलना में अलग है, इसलिए, छात्रों को पैटर्न को समझाने के लिए 15 और 17 जुलाई को मॉक टेस्ट भी आयोजित किया गया था। इस बार SSLC परीक्षा के तहत सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा कराई जा रही है।

इसके तहत छात्र हर दिन तीन विषयों के प्रश्नपत्र हल करेंगे। छात्र सोमवार को गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र विषयों की परीक्षा देंगे जबकि 22 जुलाई को वे कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत जैसी भाषाओं की परीक्षा देंगे।

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार विभाग ने इस साल परीक्षा केंद्रों और ड्यूटी पर शिक्षकों की संख्या बढ़ा दी है। राज्य भर में 4,885 केंद्रों में 73,064 परीक्षा हॉल के लिए 1.19 लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही कोविड-19 से पीड़ित 23 छात्रों के लिए उनके संबंधित जिलों में कोविड केंद्र में परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।

भारत में कोरोना के 38,164 नए मामले, 499 मौतें 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 38,164 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों में वृद्धि देखी गई, जबकि 499 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गई, जो तीन महीनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले घटकर 4,21,665 हो गए हैं और कुल संक्रमण का 1.35% शामिल है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 के 995 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

कर्नाटक में कोरोना की स्थिति अभी भी चिंताजनक

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1708 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,83,947 हो गयी है। वहीं, 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 36,157 पर पहुंच गयी है।

प्रदेश में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 29,291  है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 28,18,476 हो गयी है। राज्य में अब तक 2.73 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

Web Title: SSLC exam begins in Karnataka amid concerns over COVID-19, 8.76 lakh students register

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे