कोविड-19: SSB के हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण से गयी जान, CAPF में मृत्यु का दसवां मामला

By भाषा | Published: June 5, 2020 07:46 PM2020-06-05T19:46:54+5:302020-06-05T19:49:57+5:30

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शुक्रवार को संक्रमण के कम से कम 25 नये मामले सामने आए।

SSB head constable dies due to corona infection, tenth case of death in CAPF | कोविड-19: SSB के हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण से गयी जान, CAPF में मृत्यु का दसवां मामला

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,540 से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,090 से अधिक जवान स्वस्थ हो चुके हैं।

नयी दिल्ली: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 55 वर्षीय एक अधिकारी की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। सीमा की रक्षा करने वाले इस सुरक्षा बल में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक हैड कांस्टेबल रैंक के अधिकारी थे और दिल्ली में 25वीं बटालियन में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी गुर्दे की बीमारी से पहले से पीड़ित थे और संक्रमण की वजह से बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। नेपाल और भूटान से लगती हुई भारतीय सीमा की रक्षा में तैनात रहने वाले इस बल में संक्रमण की वजह से मौत का पहला मामला है। बल में कुल 80,000 कर्मी हैं। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों या अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामलों की संख्या 10 हो गयी है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कोविड-19 से चार जवानों की मौत हुई। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो-दो जवानों की मौत हुई है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कर्मी की भी संक्रमण से मृत्यु हो गयी।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शुक्रवार को संक्रमण के कम से कम 25 नये मामले सामने आए। पीटीआई-भाषा द्वारा प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,540 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,090 से अधिक जवान स्वस्थ हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार इस समय करीब 440 जवानों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में कोविड-19 के 13 मामले और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में कम से कम पांच मामले आए हैं। पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) में भी अब तक संक्रमण का एक मामला सामने आया है।  

Web Title: SSB head constable dies due to corona infection, tenth case of death in CAPF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे