श्रीनगर के नौगाम वागूरा में आतंकी ढेर, एक फरार, तलाश जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 16, 2021 07:37 PM2021-06-16T19:37:25+5:302021-06-16T19:38:43+5:30

एसओजी, सेना और सीआरपीएफ जवानों द्वारा चनाए गए तलाशी अभियान के दौरान वागूरा में इन आतंकियों की घेराबंदी की गई थी।

Srinagar Nowgam Wagura Terrorist killed one absconding search continues army jammu kashmir | श्रीनगर के नौगाम वागूरा में आतंकी ढेर, एक फरार, तलाश जारी

सुरक्षाबलों ने अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

Highlightsदेर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी रहा।सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका भी दिया।आतंकी के मारे जाने के बाद गोलीबारी का सिलसिला रुक गया है।

जम्मूः श्रीनगर के नौगाम वागूरा में छिपे दो से तीन आतंकियों में से सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।

 

गत मंगलवार देर रात विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ जवानों द्वारा चनाए गए तलाशी अभियान के दौरान वागूरा में इन आतंकियों की घेराबंदी की गई थी। आतंकी ठिकाने की घेराबंदी करने के बाद देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी रहा।

इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका भी दिया परंतु आतंकियों ने जवाब में गोलीबारी जारी रखी। आज सुबह तड़के सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी के मारे जाने के बाद गोलीबारी का सिलसिला रुक गया है।

मारे गए आतंकी की पहचान उजैर अशरफ के तौर पर हुई है। वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था। और शोपियां जिले का रहने वाला था। उजैर अशरफ इसी साल जनवरी में आतंकी बना था। वहीं सुरक्षाबलों ने अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

कई बार की कोशिश के बाद भी आतंकियों ने समर्पण करने की बजाय फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर के बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में कड़ी घेराबंदी कर रखी है। इलाका रिहायशी होने के कारण सेना संयम बरत रही है ताकि किसी प्रकार का जानी नुकसान न होने पाए।

Web Title: Srinagar Nowgam Wagura Terrorist killed one absconding search continues army jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे